कुलदीप यादव ने अपनी फिर्की से बनाया विश्व रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुलदीप यादव ने अपनी फिर्की से बनाया विश्व रिकॉर्ड

NULL

बायें हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा के 18वें शतक की बदौलत भारत ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां इंग्लैंड को आठ विकेट से रौंद दिया। इंग्लैंड के 269 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित की 114 गेंद में चार छक्कों और 15 चौकों से नाबाद 137 रन की पारी के अलावा कप्तान विराट कोहली (82 गेंद में 75 रन, सात चौके) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 167 रन की साझेदारी की बदौलत 9.5 ओवर शेष रहते दो विकेट पर 269 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

Image result for England vs India, 1st ODI

रोहित ने शिखर धवन (40) के साथ पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी भी की। इससे पूर्व पहली बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले कुलदीप (25 रन पर छह विकेट) इंग्लैंड की धरती पर छह विकेट हासिल करने वाले पहले स्पिनर बने जिससे मेजबान टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 49.5 ओवर 268 रन पर सिमट गई।

Kuldeep Yadav dismissed Roy, Root and Bairstow to leave the hosts wobbling at 82 for 3.

इसके साथ ही कुलदीप वनडे में छह विकेट हासिल करने वाले भारत के नौंवें गेंदबाज भी बन गए हैं। इससे पहले कुलदीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन पर चार विकेट था। कुलदीप ने इस दौरे की शुरुआत में पहले टी-20 मैच में 24 रन पर पांच विकेट भी हासिल किये थे। कुलदीप की गेंदबाजी का ही नतीजा था कि हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम के इसी मैदान पर 481 रन का विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनने वाली इंग्लिश टीम 268 रन ही बन सकी।

Kuldeep ended with 10-0-25-6 to derail England as the hosts ended up 268 all out.मेजबान टीम को जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए स्कोर बोर्ड पर 73 रन टांग दिए। दोनों ने 38-38 रन बनाए। लग रहा था कि इंग्लैंड अच्छे स्कोर तक पहुंचेगी लेकिन कुलदीप ने जेसन रॉय को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।यहां से कुलदीप ने एक बार फिर इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर को कमजोर कर दिया। उन्होंने अपना अगला शिकार 81 के कुल स्कोर पर जोए रूट (3) को बनाया। एक रन बाद बेयरस्टो भी कुलदीप की फिरकी में फंस गए।

Image result for England vs India, 1st ODI

यहां से स्टोक्स और बटलर ने टीम को संभाला। इन दोनों ने कुलदीप और चहल की जोड़ी को संयम के साथ बिना किसी जोखिम लिए खेला और पांचवें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। लेकिन एक बार फिर कुलदीप भारत को सफलता दिलाने में कामयाब रहे। इस बार निशाना बटलर बने। कुलदीप की गेंद लेग स्टम्प के बाहर जाते हुए बटलर के बल्ले का किनारा लेकर महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों में गई। इस बीच स्टोक्स ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था लेकिन इसके बाद वो अपने खाते में इजाफा नहीं कर सके।

Image result for England vs India, 1st ODI

कुलदीप की गेंद पर उन्होंने रिवर्स स्वीप खेला लेकिन सिद्धार्थ कौल ने गली पर डाइव मार शानदार कैच लपक स्टोक्स की पारी का अंत किया। स्टोक्स ने 103 गेंदें खेलीं और सिर्फ दो चौके लगाए। कुलदीप ने डेविड विली (1) को 216 के कुल स्कोर पर आउट कर अपने 6 विकेट पूरे किए।

Image result for England vs India, 1st ODI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।