फिर दिखेगा फिरकी का जादू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिर दिखेगा फिरकी का जादू

NULL

लंदन : आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम कहर बरपाती गेंदबाजी कर रहे कुलदीप यादव की फिरकी के दम पर दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के जरिये ब्रिटेन दौरे पर एक और सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। भारत ने पहला वनडे जीतने से पहले टी 20 सीरीज भी अपने नाम की थी। रविवार को फीफा विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह मैच शनिवार को रखा गया और दो मैचों के बीच में बस एक दिन का अंतर रह गया है। पहला मैच आठ विकेट से हारने के बाद इंग्लैंड के लिये वापसी आसान नहीं होगी। टी 20 सीरीज में इंग्लैंड ने स्पिन गेंदबाजी मशीन मर्लिन के साथ अभ्यास किया था। दोनों टीमें आज लंदन जायेंगी जिससे वीडियो विश्लेषण करने का भी समय नहीं रहेगा। ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कल कुलदीप को खेलने की मानसिक तैयारी ही करनी होगी।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शाट भी खेले। दस ओवर में बिना किसी नुकसान के 70 रन के बाद जासन रॉय को कलाई के स्पिनरों के खिलाफ रिवर्स स्वीप लगाने की जरूरत नहीं थी। कप्तान इयोन मोर्गन ने भी युजवेंद्र चहल के खिलाफ खराब शाट खेला। जो रूट लगातार खराब फार्म में चल रहे हैं । वह तीन पारियों में तीसरी बार कलाई के स्पिनर का शिकार हुए। ऐसे में जोस बटलर को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जा सकता है। उन्होंने छठे नंबर पर उतरकर अर्धशतक बनाया और स्पिनरों का बखूबी सामना किया। मोर्गन ने भी कल संकेत दिया था कि बटलर तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं । टी 20 सीरीज में 1-0 से पिछडने के बाद इंग्लैंड ने हरी भरी पिच बनाई थी। इसके बावजूद तेज गेंदबाजों को स्विंग नहीं मिली।

अब देखना यह है कि लाडर्स या लीड्स पर पिच घसियाली होती है या नहीं। एलेक्स हेल्स बाजू में खिंचाव के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं । पहले वह सिर्फ शुरूआती वनडे से ही बाहर हुए थे लेकिन अब दूसरे वनडे में भी डेविड मालान को टीम में रखा गया है। भारतीय टीम ने जनवरी 2016 के आस्ट्रेलिया दौरे के बाद से द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं गंवाई है। उसके बाद से लगातार नौ सीरीज जीती है जिसमें 2017 की चैम्पियंस ट्राफी ही ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें भारत खिताब नहीं जीत सका । भारतीय अंतिम एकादश में किसी बदलाव की उम्मीद कम ही है । भारत अगर वनडे सीरीज में 2-0 की बढत बना लेता है तो आईसीसी रैंकिंग में दोनों टीमों के बीच अंतर कम हो जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।