कुलदीप यादव ने कहा- टीम इंडिया की 'लाइफ' हैं विराट, तो 'जनरल' हैं धोनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुलदीप यादव ने कहा- टीम इंडिया की ‘लाइफ’ हैं विराट, तो ‘जनरल’ हैं धोनी

NULL

भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में साउथ अफ्रीका से अपना ऐतिहासिक दौरा खत्म करके भारत वापस लौटे हैं। टेस्ट सीरीज में हार मिलने के बाद साउथ अफ्रीका को वनडे में 5-1 से मात देने के बाद दो स्पिनर्स को इसका श्रेय दिया जा रहा है।

2 96

हम बात कर रहे हैं कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दो स्पिनर्र्स हैं जिसने साउथ अफ्रीका वनडे में हराया है। अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो इन दो स्पिनर्स ने पिछले 8 महीनों में ही टीम इंडिया की किस्मत को बदल दिया है।

3 70

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल के बाद से भारत ने 27 वनडे मैच खेले है। इसमें से 21 मैचों में टीम को विजय मिली है। भारत की वनडे टीम में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जगह आने वाले इन दोनों खिलाड़ियों ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।

4 63

दक्षिण अफ्रीका के साथ हाल ही में खत्म हुई छह मैचों की वनडे सीरीज को भारतीय टीम ने 5-1 से अपने नाम किया था जिसमें युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने 33 विकेट झटके थे। 6 मैचों की सीरीज में कुलदीप ने 17 और युजवेंद्र चहल ने 16 विकेट अपने नाम कर किए थे।

5 59

भारत के ‘चाइनामैन’ गेंदबाज कुलदीप यादव की इस कामयाबी के बाद क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, लेकिन कुलदीप अपनी इस सफलता का श्रेय कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देते हैं।

6 48

एक इंटरव्यू में कुलदीप यादव ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है।कुलदीप का कहना है कि विराट कोहली की ‘आर्मी’ में धोनी एक ‘जनरल’ की तरह है। कुलदीप ने कहा ” कोहली की आर्मी में धोनी ‘जनरल’ के रोल रहते हैं। विराट खेल की रणनीति तैयार करते हैं, लेकिन धोनी मैदान पर इस बात का ध्यान रखते हैं कि विराट की सारी रणनीति सही तरीके से लागू हो।”

8 29

20 वनडे मैचों में 39 विकेट लिए लेने वाले कुलदीप यादव फिलहाल इंजरी के चलते श्रीलंका दौरे पर नहीं जा सके हैं। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कुलदीप ने कप्तान विराट कोहली को टीम इंडिया की ‘लाइफ’ बताया है।

8 30

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान विराट कोहली की आक्रमकता को लेकर कई दिग्गजों ने सवाल उठाए थे। कोहली की आक्रमकता के बारे में कुलदीप का कहना है कि मैदान पर आक्रामक होना जरूरी है और अगर वह मैदान पर किसी साथी खिलाड़ी पर चिल्लाते भी हैं तो उनके फायदे के लिए।

9 25

विराट की तारीफ करते हुए कुलदीप ने कहा कि विराट हमेशा फ्रंट पर रहते हैं और टीम को लीड करने के साथ युवा खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाते हैं।

कुलदीप यादव धोनी को देते हैं अपनी कामयाबी का श्रेय

7 43

डरबन वनडे में तीन विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत की भूमिका तैयार करने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी कामयाबी का आधा क्रेडिट धोनी के नाम किया था। कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर मिली सफलता का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को देते हुए कहा था कि पूर्व कप्तान ने स्टंप के पीछे से उपयोगी सलाह देकर उनका आधा काम कम कर दिया था।

9 26

पहले वनडे मैच के बाद यादव ने कहा था, ‘‘मैं पहली बार साउथ अफ्रीका में खेल रहा हूं और समझ में नहीं आ रहा था कि कैसी गेंद डालूं। मेरे लिए यह नया अनुभव था।

10 9

मैं माही भाई से पूछ रहा था और उन्होंने कहा कि जैसे गेंदबाजी कर रहे हो, वैसे ही करो। वह विकेट के पीछे से सलाह देते हैं और इससे काम आसान हो जाता है।’’

10 10

उन्होंने कहा था, ‘‘हम युवा है और हमारे पास उतना अनुभव नहीं है। यही वजह है कि माही भाई हमें सलाह देते हैं।

11 2

विराट भाई हमेशा कहते हैं कि एक अतिरिक्त विकेट 10 रन बचाने से ज्यादा अहम है। यदि कप्तान ऐसा कह रहा है तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है।’’

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।