कुलदीप यादव ने कहा टीम इंडिया के इन धुरंधर खिलाड़ियों से PUBG में जीत पाना हैं बेहद मुश्किल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुलदीप यादव ने कहा टीम इंडिया के इन धुरंधर खिलाड़ियों से PUBG में जीत पाना हैं बेहद मुश्किल

जहां एक ओर आईपीएल सीजन 12 के दौरान किक्रेट फैंस आईपीएल को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। अब

जहां एक ओर आईपीएल सीजन 12 के दौरान किक्रेट फैंस आईपीएल को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। अब वही आईपीएल अपने अंति दौर तक भी पहुंच गया है। ऐसे अब दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को 30 मई से इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले 12 वें एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Trophy

इस बार मेजबान इंग्लैंड के साथ भारत को भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। आईपीएल समाप्त हो जाने के बाद टीम इंडिया वल्र्ड कप के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएगी। ऐसे में वर्ल्ड कप के लिए लगभग सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है।

ICC Cricket World Cup CS 8

PUBG के धुरंधर हैं ये खिलाड़ी

बता दें कि हाल ही में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के खिलाडिय़ों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। कुलदीप यादव ने कहा कि भारतीय टीम के खिलाडिय़ों में कौन-सा खिलाड़ी मशहूर वीडियो गेम प्लेयर अननोज बैटलग्राउंड्स यानी (PUBG) में सबके उस्ताद हैं। कुलदीप ने इंटरव्यू के दौरान ये भी खुलासा किया कि भारतीय क्रिकेट टीम में पूर्व कप्तान धोनी,मनीष पाण्डेय,युजवेंद्र चहल और केदार जाधव ये पबजी गेम (PUBG) के सबसे धुरंधर  खिलाड़ी हैं।

indiacricketteaml2

जैसा की आप और हम सभी बखूबी जानते हैं कि (PUBG)पबजी गेम दुनिया के सबसे पसंदीदा गेम्स में से एक है। अब तो ये गेम टीम इंडिया के खिलाडिय़ों के बीच भी काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है। बता दें कि भारतीय टीम के खिलाडिय़ों को अक्सर ट्रेवलिंग करते हुए पबजी गेम खेलते हुए ही स्पॉट किया गया है। पिछले साल भी ऑस्ट्रलिया दौरे पर जाते वक्त भारतीय खिलाडिय़ों की पबजी गेम खेलते हुए कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

49662f9da96c1210dfd0b137d6e8c207

फिलहाल भारतीय टीम के कई सारे खिलाड़ी अभी भी आईपीएल खेलने में बिजी चल रहे हैं। क्योंकि उनकी टीम ने आईपीएल सीजन 12 के फाइनल में एंट्री मार ली हैं। आईपीएल के लास्ट स्टेज पर खेल रहे कुछ खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा,हार्दिक पांड्या,रविंद्र जडेजा,जसप्रीत बुमराह।

86047 qyfjdhfwxj 1522762636

वहीं बात अगर केदार जाधव की करी जाए तो वह चेन्नई की ओर से खेलते हैं। उनको चोट लगने की वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। लेकिन केदर जाधव विश्व कप तक टीम में वापस आएंगे या नहीं ये संदिग्ध है।

52899609 360636734533070 6700066444304569826 n 1

IIT परीक्षा में पूछा गया मजेदार सवाल, ‘टॉस जीतकर धोनी को क्‍या करना चाहिए?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।