भारतीय क्रिकेट इतिहास में ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने कुलदीप यादव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय क्रिकेट इतिहास में ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने कुलदीप यादव

राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से मात

राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से मात दे दी है। भारतीय खिलाडिय़ों ने इस मैच के हर एक विभाग में वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ दिया है। भारतीय टीम की जीत के हीरो कई खिलाड़ी रहे हैं। इनमें युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ,कप्तान विराट कोहली,रविंद्र जेडज़ा और कुलदीप यादव के नाम प्रमुख है।

15 36 548591840n ll

जहां शतक बनाकर पृथ्वी शॉ,विराट कोहली और जडेजा ने भारीतय टीम को 649 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया । टेस्ट की दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाजों को आउट किया। उनके टेस्ट करियर में यह पहला मौका है जब उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लिए हों।

ind vs wi 2

अपना चौथा टेस्ट खेल रहे कुलदीप यादव का इससे पहले टेस्ट में बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर 4 विकेट था। अब कुलदीप भारतीय क्रिकेट इतिहास के केवल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में फाइव विकेट हॉल यानी एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हों।

ind vs wi 2

कुलदीप का वनडे में बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट है तो टी-20 क्रिकेट में उनकी सबसे अच्छे गेंदबाजी आंकड़ें 24 रन देकर 5 विकेट है और अब वह इस मैच में भी अब तक 5 विकेट ले चुके हैं।

15 38 060575840kuldeep2 ll

तीनों फॉर्मेट में पांच विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर

इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मे यानि की टेस्ट क्रिकेट वनडे क्रिकेट और टी 20 क्रिकेट में 5 विकेट हॉल पूरा करने वाले गेंदबाजों में कुलदीप यादव से पहले टीम साउदी,लसिथ मलिंगा,भुवनेश्वर कुमार,अजंता मेंडिस,उमर गुल,इमरान ताहिर का नाम शामिल है।

15 37 402551840kuldeep ll

वहीं केवल स्पिनरों की बात करें तो कुलदीप यादव के अलावा कुलदीप यादव के अलावा सिर्फ अजंता मेंडिस और इमरान ताहिर ही यह कारनामा कर पाए हैं।

kuldeep yadav

कुलदीप यादव का यह कारनामा इसलिए भी खास है क्योंकि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट हॉल पूरा करने का कारनामा उन्होंने एक ही कैलेंडर वर्ष में पूरा किया है और ऐसा करने वाले कुलदीप यादव पहले गेंदबाज हैं।

254257 kuldeep yadav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।