इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा कारनामा करने वाले Kuldeep Yadav बन गए पहले गेंदबाज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा कारनामा करने वाले Kuldeep Yadav बन गए पहले गेंदबाज़

भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी 12 जुलाई को वनडे सीरीज का आगाज हुआ है और भारतीय

भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी 12 जुलाई को वनडे सीरीज का आगाज हुआ है और भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के पहले ही मैच में मेजबान टीम इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी मात दे दी है। जिससे कि भारत ने सीरीज में 1-0 बढ़त कर ली है।

 Indian team

पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के स्पिनर Kuldeep Yadav और रोहित शर्मा ने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम पर किए हैं। आज हम आपको कल के मैच में बने नए रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं।

 Indian team

Kuldeep Yadav ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में बनाए यह रिकॉर्ड 

 Indian team

1. भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज Kuldeep Yadav ऐसे पहले बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 6 विकेट झटके हैं।

Kuldeep Yadav

2. भारतीय स्पिनर गेंदबाज Kuldeep Yadavने कल के मैच में 6 विकेट 25 रन देकर लिए हैं। ऐसा शानदार प्रदर्शन किसी भी स्पिनर का वो भी इंग्लैंड की सरजमी पर सबसे जबरदस्त प्रदर्शन रहा है।

Kuldeep Yadav

3.इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी स्पिनर का 6 विकेट लेना वो भी मजह 25 रन देकर यह सर्वोच्च गेंदबाजी का प्रदर्शन है। और यह कारनामा Kuldeep Yadav ने इंग्लैंड के खिलाफ कर दिया है।

विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड किया पूरा

virat kohli

4. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 75 रनों की शानदार पारी खेली है और इसके साथ ही उन्होंने अपने वनडे कैरियर में 1 हजार चौके भी पूरे किए हैं।

Kuldeep Yadav से पहले यह रिकॉर्ड बना चुके हैं यह तीन गेंदबाज

Kuldeep Yadav

5. Kuldeep Yadav ने इंग्लैंड के खिलाफ कल के मैच में 6/25 का शानदार प्रदर्शन किया है और यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का वनडे क्रिकेट में चौधा सबसे अच्छा प्रदर्शन हैं। इस लिस्त में कुलदीप से पहले स्र्टुअर्ट बिन्नी ने 6/4, अनिल कुंबले ने 6/12 और आशीष नेहरा ने 6/23 हैं।

सुरेश रैना ने 32 महीने बाद खेला वनडे सीरीज

Suresh Raina

6. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाडिय़ों में से एक सुरेश रैना ने 32 महीनों बाद भारत के लिए वनडे मैच खेला है। रैना ने इससे पहले अक्टूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैचा खेला था।

विराट से पहले सचिन तेंदुलकर बना चुके हैं यह रिकॉर्ड

Virat kohli and Sachin Tendulkar

7. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने साल 2018 में अपने अंतराष्ट्रीय कैरियर के 1000 रन पूरे किए हैं। कोहली ने यह कारनामा लगातार 9वीं बार किया है।

Virat kohli and Sachin Tendulkar

8. विराट कोहली ने एक कैलेंडर वर्ष में 9वीं बार 1000+ इंटरनेशनल रन बनाए हैं। जबकि राहुल द्रविड़ ने यह कारनामा 11 बार किया हुआ है। सचिन तेंदुलकर ने रिकॉर्ड 16 बार एक कैलेंडर वर्ष में 1000+ इंटरनेशनल रन बनाए हैं।

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मैच में किया यह कारनामा

Virat Kohli and Rohit Sharma

9. भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मैच के दौरान 14वीं शतकीय साझेदारी बनाई हैं। वनडे क्रिकेट में सचिन और गांगुली की जोड़ी ने सर्वाधिक 26 बार शतकीय साझेदारी बनाई है।

Sachin and Ganguly

10. रोहित शर्मा ने पहले वनडे के दौरान अपने कैरियर का 18वां शतक जड़ा है।

Rohit Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।