टेस्ट में कुलदीप कर सकते है ये कमाल : सचिन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टेस्ट में कुलदीप कर सकते है ये कमाल : सचिन

NULL

पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण पांच टेस्टों की सीरीज के लिये चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भारतीय टीम में शामिल करने का समर्थन किया है और माना है कि आगामी मैचों में इससे भारत को फायदा मिलेगा। इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से शुरू होने जा रही पांच टेस्टों की सीरीज के लिये कुलदीप को विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

Image result for kuldeep yadav test

उनके अलावा टीम में अन्य अनुभवी स्पिनरों लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी जोड़ा है। लेकिन सबसे अधिक चर्चा कलाई के स्पिनर कुलदीप को लेकर है। 23 साल के कुलदीप ने हाल ही में इंग्लैंड में खेली गयी तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज में प्रभावशाली गेंदबाजी की थी और वनडे सीरीज के शुरूआती दो मैचों में ही नौ विकेट निकाले थे जिसमें ओपनिंग मैच में उन्होंने 25 रन पर छह विकेट लिये थे जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Image result for kuldeep yadav

सचिन ने साक्षात्कार में कहा’ मैंने हमेशा कहा है कि कुलदीप टेस्ट प्रारूप के लिये तैयार हैं जो क्रिकेटरों के लिये सबसे मुश्किल प्रारूप है। मुझे लगता है कि वह बिल्कुल तैयार है।’ इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कुलदीप के खिलाफ खेलने में सबसे अधिक मुश्किल हुई थी। हालांकि आखिरी वनडे में इंग्लैंड ने जीत दर्ज करते हुये सीरीज 2-1 से जीत ली थी, इस मैच में कुलदीप 55 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके थे। लेकिन बाकी मैचों में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था जिससे कप्तान विराट ने पहले ही उन्हें टेस्ट टीम में लाने के संकेत दे दिये थे।

Image result for kuldeep yadav

टेस्ट और वनडे में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर सचिन ने कहा कि कुलदीप ने भले ही उपमहाद्वीप में ही अपने मात्र दो टेस्ट खेले हों लेकिन वह इंग्लैंड की जमीन पर भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा’ मैंने कुलदीप के प्रदर्शन को देखा है और उनमें प्रतिस्पर्धा की क्षमता है, इसमें मुझे किसी तरह का संदेह नहीं है।’ भारतीय टीम में अश्विन और जडेजा के रूप में दुनिया के दो शीर्ष टेस्ट गेंदबाज मौजूद हैं जो शीर्ष पांच में शामिल है।

Image result for kuldeep yadav test

सचिन ने कहा कि भारतीय टीम की सीरीज में जीत इंग्लैंड की पिचों पर काफी हद तक निर्भर रहेगी। उन्होंने कहा’ मैच में हमारा परिणाम उन पिचों पर भी निर्भर करेगा जिनपर हम खेलेंगे।’ उन्होंने कहा’ इंग्लैंड में इस बार ग्रीष्मकाल का मौसम भारत जैसा है। ऐसे में स्पिनरों को यदि मदद मिलेगी तो मुझे यकीन है कि भारत को सीरीज में फायदा मिल सकता है और इंग्लैंड दबाव में आयेगा। यह एक बहुत अहम पहलू होगा।’ भारत रत्न सचिन ने टेस्ट सीरीज के लिये चुनी हुई टीम को लेकर भी संतोष जताया। 45 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा’ हमारे पास ऐसे गेंदबाज भी है जो बल्लेबाजी कर सकते हैं और बल्लेबाज ऐसे हैं जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं। इसके अलावा कीपरों की भी अहमियत है।’

Image result for kuldeep yadav test

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा,’ अश्विन और जडेजा दोनों निचले क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। हमारे पास तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या भी टीम में शामिल है जो अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि हार्दिक का करियर अभी शुरू हुआ है। लेकिन फिलहाल जो भी टीम चुनी गयी है वह बहुत ही संतुलित है।’ भारतीय टीम को हालांकि देखा जाए तो टीम में कई खिलाड़ियों को काफी चोटें हैं। नियमित टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा चोट से उबर नहीं पाये हैं, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी तीसरे वनडे में अपनी पीठ की चोट को बढ़ा लिया है जिससे दोनों इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर है। विराट की टीम में साथ ही मध्यम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी एजबस्टन में एक अगस्त से होने वाले मैच में नहीं उतरेंगे। तेज गेंदबाज को आयरलैंड के खिलाफ अंगूठे में चोट लग गयी थी। हालांकि उन्हें टीम में शामिल किया गया है और दूसरे टेस्ट के बाद जाकर उनकी फिटनेस को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।

Image result for bumrah test

सचिन ने हालांकि टीम में नियमित खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी के बावजूद अच्छे परिणाम की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा’ मेरे पास इसके लिये कई उदाहरण हैं जब ऐसा हुआ। हम टोरंटो में पाकिस्तान के खिलाफ जब खेलने गये थे जब जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले टीम में नहीं थे जो टीम के तीन अहम गेंदबाज थे और तब भी हमने पाकिस्तान को 4-1 से हराया।’ उन्होंने कहा’ चोटें खेल का हिस्सा होती हैं और हमें हमेशा इस स्थिति के लिये तैयार रहना चाहिये। ऐसा नहीं है कि जब हमारे पास नियमित खिलाड़ियों की पूरी टीम न हो तो हम अच्छा नहीं खेल सकेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।