कुलदीप को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी का अवार्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुलदीप को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी का अवार्ड

NULL

वर्ष 2017 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से दुनिया भर के बल्लेबाजों को चमत्कृत कर देने वाले भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को क्रिकइंफो अवार्ड्स के 11 वें संस्करण में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ के अवार्ड के लिए चुना गया है। कुलदीप का पहला अंतर्राष्ट्रीय विकेट ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर का धर्मशाला टेस्ट में था। कुलदीप ने वर्ष में 22.18 के औसत से 43 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिए और वह अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने कहीं आगे रहे जिन्होंने 25.35 के औसत से 34 विकेट लिए।

क्रिकइंफो अवार्ड्स के 11 वें संस्करण की जूरी में इयान चैपल, कॉर्टनी वाल्श, रमीत्र राजा, डेरिल कुलिनन, अजित आगरकर और मार्क निकोलस जैसे दिग्गज शामिल थे। स्टीवन स्मिथ, नाथन लियोन, हीथर नाइट, फखर त्रमान और मोहम्मद आमिर 2017 में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए इस अवार्ड के विजेताओं में शामिल रहे। स्मिथ को भारत के खिलाफ पुणे में ऑस्ट्रेलिया की अप्रत्याशित जीत में शानदार 109 रन बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजी पुरस्कार के लिए चुना गया। उन्होंने गाबा में साढ़ आठ घंटे में बनाये गए अपने नाबाद 141 और शाई होप के हेडिंग्ले में मैच विजयी शतक को पछाड़।

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के 50 रन पर आठ विकेट सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। उन्होंने भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बेंगलुरु के इसी टेस्ट में 41 रन पर छह विकेट के प्रदर्शन को पीछे छोड़। इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में विश्व कप विजेता बनाने वाली नाइट को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ कप्तान का अवार्ड मिला। नाइट ने ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ, भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बनाने वाले सरफराज अहमद को पछाड़। यह पहली बार था जब महिला को इस वर्ग में नामित किया गया।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।