IND Vs ENG: कोहली के आउट होने पर सोशल मीडिया पर छाया उनका रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IND vs ENG: कोहली के आउट होने पर सोशल मीडिया पर छाया उनका रिएक्शन

कोहली के अजीबोगरीब रिएक्शन ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल

भारत और इंग्लैंड के बिच खेले गए दूसरे ODI में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी। लेकिन इस मुकाबले में सिर्फ भारत को जीत ही नहीं मिली जीत के साथ वापिस मिली रोहित शर्मा की फॉर्म। जिसका फैंस लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे रोहित शर्मा ने एक शानदार शतक के साथ वापसी की और साथ ही कई नए रिकार्ड्स भी बनाये और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खुद को तैयार साबित किया है। लेकिन इस मुकाबले में एक बार फिर फ़ैल रहे कोहली जिन्हें मात्र 5 रन पर आदिल राशिद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

396325

विराट कोहली जब आउट हुए तो उनका जो रिएक्शन था वो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है,

कोहली ने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में आउट होने के बाद हैरान कर देने वाला रिएक्शन दिया। कोहली, जो घुटने में दर्द के कारण नागपुर में सीरीज के शुरुआती मैच में चूक गए थे, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर द्वारा लिए गए एक सफल डीआरएस के बाद, आदिल राशिद द्वारा 8 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए। जब रशीद ने फ्लाइट वाली गेंद फेंकी तो कोहली बचाव के लिए आगे झुक गए, लेकिन तेज टर्न के कारण गेंद किनारे से टकरा गई। इंग्लैंड की ओर से कैच-बैक की जोरदार अपील के बावजूद, अंपायर ने न कहते हुए अपना सिर हिलाया।

396326

इंग्लैंड टीम के कप्तान बटलर ने डीआरएस लिया और रिप्ले में पता चला कि अल्ट्राएज पर स्पाइक था। हालाँकि, कोहली रिव्यु के रिजल्ट से सहमत नहीं थे क्योंकि उन्होंने बड़ी स्क्रीन पर निर्णय देखने के बाद एक एनिमेटेड रिएक्शन दिया।

Jos Buttler

कोहली के रिएक्शन से पता चला कि उन्हें नहीं लगा कि गेंद उनके बल्ले को छूकर गई है. क्या इसका कारण संभावित तकनीकी खराबी हो सकता है? कोहली के रिएक्शन से साफ तौर पर ऐसा ही पता चलता है। हालाँकि, वास्तविक मामला यह हो सकता है कि यह एक हल्की धार थी जिसका विराट को एहसास नहीं हुआ।

Virat Kohli

भारत को इस मुकाबले में 4 विकेट से जीत मिली जिसमें अहम भूमिका निभायी भारत के कप्तान की शतकीय पारी ने उपकप्तान शुभमन के अर्धशतक और जडेजा के 3 विकेट्स ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।