जीत के बाद कोहली ने की ऐसी बात, इमोशनल हो जायेंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जीत के बाद कोहली ने की ऐसी बात, इमोशनल हो जायेंगे आप

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि उनकी टीम ने कभी खुद पर भरोसा करना बंद नहीं

नाटिंघम : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि उनकी टीम ने कभी खुद पर भरोसा करना बंद नहीं किया हालांकि इंग्लैंड के हाथों पहले दो टेस्ट में हारने के बाद कई लोगों का भरोसा टीम पर से उठ गया था । कोहली ने तीसरा टेस्ट 203 रन से जीतने के बाद कहा ,‘‘ हम श्रृंखला में 0 . 2 से पीछे थे और कई लोगों का भरोसा हम पर से उठ गया।

virat

लेकिन हमें खुद पर भरोसा था और यही वजह है कि अब अंतर 1 . 2 का है। मायने यह रखता है कि हम ड्रेसिंग रूम में क्या सोचते हैं । बाहर लोग क्या सोचते हैं, यह मायने नहीं रखता। हमें भरोसा है कि हम श्रृंखला जीत सकते हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इस श्रृंखला के लिहाज से यह जीत बहुत जरूरी थी । हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया और यह जीत पूरे ड्रेसिंग रूम की है ।’’

virat

यह पूछने पर कि क्या 2014 में बल्लेबाजी में नाकाम रहने का बोझ अब उतर गया है, कोहली ने कहा ,‘‘ मैने 2014 की विफलता के बारे में नहीं सोचा लेकिन टीम की जीत में योगदान देकर खुश हूं ।’’

virat

उन्होंने एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन का श्रेय अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपनी पारी अपनी पत्नी को समर्पित करता हूं जो यहां है और मुझे प्रेरित करती रहती है। उसने अतीत में बहुत कुछ झेला है तो वह इस श्रेय की भी हकदार है । वह मुझे हमेशा अच्छे प्रदर्शन के लिये प्रेरित करती है ।’’

Virat

कोहली ने कहा कि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और बल्लेबाज भी समय पर काम आये । उन्होंने कहा ,‘‘टीम में कोई घबराहट नहीं थी । हमने इस मैच में रन बनाये और गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया । इन दोनों हुनर और स्लिप में अच्छी कैचिंग के साथ हमने मैच जीता ।’’

Virat Kohli 100

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने जीत का श्रेय भारत को देते हुए कहा ,‘‘ हमें भारत को श्रेय देना चाहिये । उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया । हम पहली पारी में अच्छा नहीं खेल सके । टीम चयन को लेकर मुझे कोई खेद नहीं है । हमारी टीम मजबूत थी ।’’

virat 2 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।