इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर ने डेनियल याट ने भारतीय महिला किक्रेट टीम के खिलाफ रविवार को खेले गए टी 20 मुकाबले में 52 गेंदों पर सेंचुरी लगाकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
उनकी इस परी की खास बात यह है कि महिला टी 20 इंटरनेशल में यह अब तक सबसे तेज शतक है। इस जबरदस्त परी को खेलने के बाद उनकी साथी खिलाड़ी केट क्रॉस ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल कर दिया है।
बता दें कि डेनियल याट टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं उनकी दीवानगी कि सारी हदे कम हैं। और इस बात से तो बेहतर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बार तो उन्होंने विराट को ट्विटर पर ही शादी के लिए प्रपोज कर दिया था।
Do you believe in fate @Danni_Wyatt?? ?? pic.twitter.com/h0yMqNuZfs
— Kate Cross (@katecross16) March 25, 2018
हालांकि अब कोहली ने बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अनुष्का शर्मा से शादी कर ली है तो याट का कनेक्शन उनसे जुडऩे का कोई मतलब ही नहीं। लेकिन इस बीच उनका क्रिकेट मैदान पर उनसे कनेक्शन जरूर जुड़ गया है।
दरअसल कोहली ने टी20 में 52 बॉल पर ही शतक लगाया है और यह भारत की ओर से सबसे तेज है। वहीं, अब याट ने भी उतनी गेंदों पर शतक लगाया और यह महिला टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक है।
????♀️??♀️ https://t.co/oC1YI12l21
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) March 25, 2018
अब केट क्रॉस ने इन दोनों खिलाड़ियों के इस आंकड़े को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्या तुम्हें किस्मत में विश्वास है?’ इसे याट ने स्माइली के साथ रिट्वीट कर दिया। इसके बाद फैंस ने इस पोस्ट पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की। बता दें कि कोहली ने याट को अपना बैट तोहफे के तौर पर दिया था और भारत आने से पहले याट ने कहा था कि वह इस बल्ले का इस्तेमाल भारत में करेंगी। उन्होंने रविवार को टीम इंडिया के खिलाफ 64 बॉलों पर 15 चौके और 5 छक्के की मदद से 124 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी।
Omg miracle .. realy true love is made in heaven ??? . Dnt wry somebdy deserve the Ring and someone Bat. As per their ability to handle ?
— Deep kushwaha (@deep221187) March 25, 2018
????? pic.twitter.com/hXWsbywaZy
— Mayur Barad??? (@ImMayuBarad10) March 26, 2018
Someone is not happy ?
(Just kidding) pic.twitter.com/12YLpsb0Tk— Bubun (@bubun_s) March 25, 2018
Anushka sharma right now ? pic.twitter.com/KdYbXEtZJZ
— Troll People (@Trollthepeople) March 25, 2018
उनकी 124 रनों की पारी स्मृति मंधाना की 76 और मिताली राज की 53 रनों पर भारी पड़ी और इंग्लैंड की महिला टीम ने भारतीय टीम को त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में रविवार को 7 विकेट से हरा दिया।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे