कोहली ने 'मैरी मी' बोलने वाली इस इंग्लिश क्रिकेटर को दिया ऐसा तोहफा, अनुष्का की उड़ सकती है रातों की नींद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोहली ने ‘मैरी मी’ बोलने वाली इस इंग्लिश क्रिकेटर को दिया ऐसा तोहफा, अनुष्का की उड़ सकती है रातों की नींद

NULL

इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर ने डेनियल याट ने भारतीय महिला किक्रेट टीम के खिलाफ रविवार को खेले गए टी 20 मुकाबले में 52 गेंदों पर सेंचुरी लगाकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

2 366

उनकी इस परी की खास बात यह है कि महिला टी 20 इंटरनेशल में यह अब तक सबसे तेज शतक है। इस जबरदस्त परी को खेलने के बाद उनकी साथी खिलाड़ी केट क्रॉस ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल कर दिया है।

3 269

बता दें कि डेनियल याट टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं उनकी दीवानगी कि सारी हदे कम हैं। और इस बात से तो बेहतर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बार तो उन्होंने विराट को ट्विटर पर ही शादी के लिए प्रपोज कर दिया था।

हालांकि अब कोहली ने बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अनुष्का शर्मा से शादी कर ली है तो याट का कनेक्शन उनसे जुडऩे का कोई मतलब ही नहीं। लेकिन इस बीच उनका क्रिकेट मैदान पर उनसे कनेक्शन जरूर जुड़ गया है।2 367

दरअसल कोहली ने टी20 में 52 बॉल पर ही शतक लगाया है और यह भारत की ओर से सबसे तेज है। वहीं, अब याट ने भी उतनी गेंदों पर शतक लगाया और यह महिला टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक है।

अब केट क्रॉस ने इन दोनों खिलाड़ियों के इस आंकड़े को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्या तुम्हें किस्मत में विश्वास है?’ इसे याट ने स्माइली के साथ रिट्वीट कर दिया। इसके बाद फैंस ने इस पोस्ट पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की। बता दें कि कोहली ने याट को अपना बैट तोहफे के तौर पर दिया था और भारत आने से पहले याट ने कहा था कि वह इस बल्ले का इस्तेमाल भारत में करेंगी। उन्होंने रविवार को टीम इंडिया के खिलाफ 64 बॉलों पर 15 चौके और 5 छक्के की मदद से 124 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी।

उनकी 124 रनों की पारी स्मृति मंधाना की 76 और मिताली राज की 53 रनों पर भारी पड़ी और इंग्लैंड की महिला टीम ने भारतीय टीम को त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में रविवार को 7 विकेट से हरा दिया।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।