कोहली ने टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान गंवाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोहली ने टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान गंवाया

विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक का स्थान गंवा दिया। विराट के अब

दुबई : इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लचर प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक का स्थान गंवा दिया। विराट के अब 919 अंक हैं और उन्हें 14 अंकों का नुक्सान हुआ। कोहली की जगह अब आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ नंबर एक पर काबिज हो गए हैं जो गेंद से छेड़खानी विवाद में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं।

भारतीय कप्तान ने 23 और 17 रन की पारियां खेली । भारतीय टीम पहली पारी में 107 और दूसरी में 130 रन पर आउट हो गई और उसे एक पारी तथा 159 रन से पराजय झेलनी पड़ी। भारतीय आफ स्पिनर आर अश्विन बल्लेबाजों की रैंकिंग में 67वें से 57वें स्थान पर पहुंच गए । अश्विन हरफनमौलाओं की सूची में दक्षिण अफ्रीका के वेर्नोन फिलैंडर को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

दूसरी ओर हार्दिक पंड्या गेंदबाजों की रैंकिंग में 25 पायदान चढकर 74वें स्थान पर पहुंच गए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 38 साल में 900 अंक पार करने वाले इंग्लैंड के पहले और कुल सातवें गेंदबाज हो गए। एंडरसन ने दूसरे टेस्ट में 43 रन देकर नौ विकेट लिये जिससे उनके 903 अंक हो गए हैं।

ये हैं इंग्लैंड के सामने भारत की सबसे बड़ी कमी

टीम चयन में गलती हुई

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार के दौरान उनकी टीम का संयोजन कुछ गलत था और उन्होंने जूझ रहे साथी बल्लेबाजों से अपील की है कि मौजूदा टेस्ट सीरीज को बचाने के लिए वे चीजों को सामान्य रखें। दूसरे टेस्ट में पारी और 159 रन की हार के साथ भारत के पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद कोहली ने कहा कि मुझे लगता है कि मैच से पहले हमारा संयोजन थोड़ा गलत था। हमें अगले मैच में इसमें सुधार करने का मौका मिलेगा। 0-2 से पिछड़ने के बाद एकमात्र विकल्प यह है कि हम सकारात्मक होकर खेलें, 2-1 करें और यहां से इसे रोमांचक सीरीज बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।