दूसरे हाफ के प्रदर्शन से खुश हैं कोहली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दूसरे हाफ के प्रदर्शन से खुश हैं कोहली

आरसीबी का मौजूदा IPL में प्रदर्शन निराशाजनक रहा लेकिन कोहली ने कहा कि टूर्नामेंट के दूसरे हाफ के

बेंगलुरू : रायल चैलेंजर्स बेंगलोर का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन निराशाजनक रहा लेकिन कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टूर्नामेंट के दूसरे हाफ के प्रदर्शन ने उन्हें कुछ हद तक गर्व करने का मौका दिया। पहले छह मैच गंवाने के बाद आरसीबी की टीम ने अपने आठ में से पांच मैच जीते जबकि एक मैच बेनतीजा रहा जिससे टीम ने 11 अंक हासिल किए। शनिवार को आरसीबी के सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराने के बाद कोहली ने कहा, ‘‘अगर हम दूसरे हाफ पर ध्यान लगाएं तो हम पहले हाफ में भी इसी तरह का प्रदर्शन चाहते थे।

अपने पहले छह मैच गंवाने के बाद आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में वापसी करना बेहद मुश्किल होता है। इस सत्र से हमें काफी कुछ सीखना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों ने जिस तरह चीजों को बदला और हमने दूसरे हाफ में जिस तरह का क्रिकेट खेला उससे हम खुश हैं। हमारी मानसिकता सही रखने के लिए टीम प्रबंधन को काफी श्रेय जाता है।’ अब तक आईपीएल खिताब जीतने में नाकाम रही आरसीबी की टीम लगातार तीसरे साल प्ले आफ में जगह बनाने में नाकाम रही लेकिन कोहली ने कहा कि सत्र के दूसरे हाफ में कहीं बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उन्हें अपनी टीम पर गर्व है।

कोहली ने कहा, ‘‘हमने उस स्थान पर अंत नहीं किया जिस पर करना चाहते थे। लेकिन दूसरा हाफ इतना अच्छा रहा इसलिए ऐसा नहीं लगता कि सत्र बुरा रहा। हमने सात में से अपने अंतिम पांच मैच जीते और एक मैच बेनतीजा रहा, यह ऐसी चीज है जिस पर हमें गर्व हो सकता है। यह इतना छोटा प्रारूप है कि कभी कभी पांच या सात मिनट मैच के नतीजे का फैसला करते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।