फ़ोर्ब्स के अनुसार कमाई के मामले में मैसी से आगे है कोहली, जानिए और कौन है लिस्ट में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फ़ोर्ब्स के अनुसार कमाई के मामले में मैसी से आगे है कोहली, जानिए और कौन है लिस्ट में

NULL

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हर विभाग और हर क्षेत्र में अपना कद बढ़ा रहे हैं। 28 साल के विराट कोहली ने जब से कप्तानी संभाली है तभी से टीम इंडिया और उनका प्रदर्शन अर्श पर है। टीम इंडिया सीरीज दर सीरीज कामयाबी हासिल कर रही है जबकि विराट कोहली का बल्ला भी रनों की बारिश कर रहा है, जिससे उनकी ब्रांड वैल्यू में भी जमकर उछाल आया है।

दुनियाभर में करोड़पति लोगों का हिसाब-किताब रखने वाली फेमस मैगजीन ‘फोर्ब्स’ ने हाल ही में वर्ल्ड में सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू रखने वाले प्लेयर्स की लिस्ट जारी की है।

brand value

जिसकी टॉप-10 लिस्ट में इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी शामिल है। वे टॉप-10 लिस्ट में शामिल इकलौते क्रिकेटर हैं। भारतीय कप्तान ने ब्रांड वैल्यू के मामले में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मैसी को भी पीछे छोड़ दिया है।

kohli 8

फोर्ब्‍स की दुनिया के नामचीन प्‍लेयर्स की यह सूची उनकी कमाई (वेतन, बोनस और एंडोर्समेंट की राशि) के आधार पर तैयार की गई है। इस सूची में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर नंबर वन पर हैं, उनकी कमाई 372 मिलियन डॉलर आंकी गई है।

fedrer

बॉस्‍केटबॉल प्‍लेयर लेब्रान जेम्‍स 33.4 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ रोजर फेडरर के पीछे दूसरे स्‍थान पर हैं।

lebron james

जमैका के एथलीट उसेन बोल्‍ट सूची में तीसरे और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो चौथे स्‍थान पर हैं।

usen and ronaldo

फोर्ब्‍स की इस लिस्‍ट में विराट कोहली (14.5 मिलियन डॉलर) सातवें स्‍थान पर हैं जबकि मेसी को नौवां स्‍थान मिला है।

messi

लिस्ट इस प्रकार है :

1. रोजर फेडरर $37.2m
2. लेब्रोन जेम्‍स $33.4m
3. उसेन बोल्‍ट $27m
4. क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो $21.5m
5. फिल मिकेलसन $19.6m
6. टाइगर वुड्स $16.6m
7. विराट कोहली $14.5m
8. रॉरी मैक्‍लरॉय $13.6m
9. लियोनल मेसी $13.5m
10. स्‍टेफ करी $13.4m

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।