मैच के दौरान कोहली ने दी गाली, वीडियो हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मैच के दौरान कोहली ने दी गाली, वीडियो हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल

NULL

भारतीय कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान अपनी बेहतरीन पारी के साथ साथ अपशब्द कहने के लिये चर्चा में आ गये। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार के खेल में विराट के अपशब्दों को माइक ने कैच कर लिया जिसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है।

kohli

 

 विराट ने कहा शाम तक खेलेंगे तो इनकी #### फट जाएगी। हालांकि इसके साथ ही विराट का एक अन्य वीडियो भी चर्चा में बना हुआ है जिसमें वह अपने साथी बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को सि्वंग लेती गेंदों को खेलने के बारे में समझा रहे हैं।

vira

मैच के दूसरे दिन 60वें ओवर में जब विराट बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर गेंदबाजी कर रहे थे। फिलेंडर के ओवर के दौरान दूसरे छोर पर खड़ विराट पांड्या को लगातार समझा रहे थे कि उन्हें सि्वंग को कैसे संभालना है, इसे लेकर जो बातें हुईं वह स्टम्प के माइक में रिकॉर्ड हो गईं।

kohli

सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट हुआ है जिसमें फिलेंडर इन सि्वंग और आउट सि्वंग गेंदें डालकर पांड्या को परेशान कर रहे थे, उस समय कप्तान विराट फुटवर्क के जरिए पांड्या को इन सि्वंग और आउट सि्वंग के बारे में निर्देश दे रहे थे।

virat-kohli

विराट ने कहा,’ यहां पर चेंज किया।’ इस पर पांड्या ने कहा कि फिलेंडर गेंद को अंदर लाने की कोशिश कर रहा था।’ कप्तान विराट ने फिर आगे कहा,’ जो लेकर निकलेगा अगर चेंज करेगा तो उसका अपोजिट है।’

kohli 3

इस पर पांड्या ने कहा,’ मैं कैसे बताऊं आपको ?।’ तो फिर भारतीय कप्तान ने कहा,’ नहीं, नहीं.। मुझे दिखा, मैं बता रहा हूं।’ विराट और पांड्या के बीच हुई ये सारी बातें स्टम्प की माइक में रिकॉर्ड हो गई थीं।

Virat Kohli

इतना ही नहीं विराट ने ओपनर मुरली विजय के साथ बल्लेबाजी करते समय विजय से कुछ आपत्तिजनक शब्द भी कहे थे जो स्टम्प के माइक में रिकॉर्ड हो गए थे और फिर वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। ट्विटर पर एक यूजर्स ने लिखा,’ वह आपत्तिजनक शब्द नहीं था, बल्कि उनके बात करने की तरीका था।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।