जानिये सस्पेंड होने के बाद क्यों खुश है रविन्द्र 'SIR' जडेजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिये सस्पेंड होने के बाद क्यों खुश है रविन्द्र ‘SIR’ जडेजा

NULL

रविन्द्र जडेजा को ‘सर जडेजा’ क्यों कहा जाता है ये उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है। हाल ही में चल रही भारत – श्रीलंका सीरीज में भारत ने दुरसा टेस्ट मैच जीत कर सीरीज तो अपने नाम कर ली है साथ ही जडेजा ने वो कारनामा कर दिखाया जो क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज भी नहीं कर पाए है। हालांकि इस मैच में अश्विन ने भी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए टेस्ट क्रिकेट मे 26वीं दफ़ा पाँच विकेट लेने का कारनामा किया।

1 234बाएँ हाथ के गेंदबाज़ जडेजा ने श्रीलंका की पहली पारी का 6वाँ विकेट लेते ही सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे सितारे बन गए हैं| उन्होनें धनंजय डी सिल्वा को पहली ही गेंद पर आउट कर सिर्फ 32 मैचों में इस कारनामे को अंजाम दिया|

3 115उनसे आगे सिर्फ रविचंद्रन अश्विन हैं| अनिल कुंबले और एरापल्ली प्रसन्ना ने 34-34 मैचों में अपने 150 विकेट पूरे किए थे।इस कारनामे में जडेजा सबसे बड़ा हाथ विराट कोहली का मानते है।

2 168दरअसल अब तक जडेजा ने विराट कोहली की कप्तानी में अब तक 19 मैच खेले हैं जिनमे उनका प्रदर्शन बेहद लाजवाब रहा है। इस मैच के बाद उन्हें तीसरे मैच से निलंबित होने की मायूसी तो है पर ये रिकॉर्ड उनके लिए ख़ुशी जरूर लाया है।

5 68रिकार्ड्स के अनुसार जडेजा ने विराट की कप्तानी में 19.89 की औसत के साथ कुल 100 विकेट झटके हैं| ऐसा नहीं है की धोनी और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में वो बेअसर साबित हुए है।

6 44धोनी की कप्तानी में जडेजा ने 12 टेस्ट में 45 विकेट झटके। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 30.37 का रहा जबकि दो बार वो पारी में पांच विकेट लेने में कामयाब रहे।

4 113रहाणे की कप्तानी में जडेजा ने एक टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और चार विकेट झटके पर विराट कोहली की कप्तानी उन्हें कुछ ज्यादा ही रास आ रही है। साथ ही जडेजा अब भारत की तरफ से सबसे तेज 150 विकेट और 1,000 रन बनाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।