इन गेंदबाजों ने IPL के 20वें ओवर में सबसे ज़्यादा छक्के देने का रिकॉर्ड किया अपने नाम दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन गेंदबाजों ने IPL के 20वें ओवर में सबसे ज़्यादा छक्के देने का रिकॉर्ड किया अपने नाम दर्ज

भले ही क्रिकेट का कोई भी फार्मेट क्यों ना हो मैच के अंतिम ओवर में गेंदबाजी करना सबसे

भले ही क्रिकेट का कोई भी फार्मेट क्यों ना हो मैच के अंतिम ओवर में गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल काम होता है। मैच के लास्ट ओवर में बल्लेबाज विकेट की बिना चिंता किए हुए हर गेंद पर बाउंड्री जडऩे की कोशिश में लगा रहता है। तो आइए ऐसे में जानते हैं ऐसे गेंदबाजों के बारे में जिनके नाम 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगवाने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है।

news picture 72609ipl 02

1.विनय कुमार

विनय कुमार आईपीएल में सबसे बदकिस्मत गेंदबाज रहे हैं। आईपीएल के इतिहास में 20वें ओवर में विनय कुमार की गेंद पर सबसे ज्यादा छक्के बल्लेबाजों ने जमाए हैं। विनय कुमार के नाम 20 छक्के आखिरी ओवर में जड़वाने का रिकॉर्ड्स आईपीएल में दर्ज है।

RON 4114

2.ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो जिन्हें आखिरी ओवर में सटिक गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज के तौर पर याद किया जाता है लेकिन सभी को हैरान करते हुए ब्रावो का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। आईपीएल में ड्वेन ब्रावो के नाम 20वें ओवर में कुल 16 छक्के लगे हैं।

bravo 1460011265

3.अशोक डिंडा

अशोक डिंडा के नाम भी आईपीएल के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्का लगवाने का रिकॉर्ड दर्ज है। अशोक डिंडा के नाम 19 छक्के दर्ज हैं।

ashok dinda

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।