जानिए आईपीएल 2018 में किस टीम के पास है सबसे धाकड़ स्पिनर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए आईपीएल 2018 में किस टीम के पास है सबसे धाकड़ स्पिनर

NULL

आईपीएल 2018 की शुरुआत 7 अप्रैल से होने वाली है। प्रशंसकों के साथ साथ खिलाड़ी खुद भी इस लीग के लिए काफी उत्सुक है।सभी की पसंदीदा 8 टीमे इस लीग मे हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट की एक खास बात है कि इस लीग मे विश्व की सभी टीमो के खिलाड़ी शामिल होते है।

स्पिनर हमेशा टीम की रीढ़ की हड्डी होते हैं, खासकर टी 20 क्रिकेट में। हमने पहले भी कई बार देखा है कि स्पिनरों ने आईपीएल के इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, आर अश्विन, सुनील नारायण आदि सभी ने अतीत में शानदार काम किया है। आइए देखें कि आईपीएल 2018 में किस टीम के पास सबसे बेहतरीन स्पिनर है।

चेन्नई सुपर किंग्स

csk

चेन्नई सुपर किंग्स शुरु से ही लोगो की पहली पसंद रही है । इन्होने अपनी एबिलिटी का नमूना कई बार पेश किया है। अब इनके पास अलग ही टीम है, जिनमे तरह तरह के गेंदबाज है। स्पिन मे इनके पास रवींद्र जडेजा मिशेल सैंटनर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और करन शर्मा मौजूद है।

राजस्थान रॉयल्स

rr

आईपीएल के पहले ही सीज़न मे राजस्थान रॉयलस ने जीत हासिल कर इस लीग की जोरदार शुरुआत की थी।इनके पास इस बार कई बड़े नाम जुड़ गए है।स्पिनर पर नजर डाले तो इनके पास डीआर्की शॉर्ट,जहीर खान पकटीन, क्रिश्नप्पा गौथम और श्रेयस गोपाल शमील हैं।

कोलकत्ता नाइट राइडर्स

kkr

कोलकत्ता नाइट राईडर्स टीम की पॉपुलैरिटी भी काफी ज्यादा है।इस टीम के मालिक शाह्रुख खान है और इस टीम को दो बार आईपीएल खिताब हासिल करवाने मे गौतम गंभीर की अहम भूमिका रही है।पर इस बार गौतम गंभीर दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए खेलेगे ।इनके पास पिछले सीज़न वाला स्पिन अटैक है, कुलदीप यादव,सुनील नारायन और पीयूश चावला।

मुंबई इंडियंस

mi 1

हर बार हरभजन सिंह को अपनी टीम में शामिल करके खेलने की आदत थी लेकिन फ्रेंचाइजी ने इस बार अनुभवी स्पिनर के लिए नहीं जाने का फैसला किया। अब, रोहित शर्मा किसी भी तरह से टीम को संतुलित करने की तलाश करेंगे। आइए इनके स्पिनरों पर एक नज़र डालें अकीला धनंजय, राहुल चाहर, अनुकुल रॉय मयंक मार्कंडे।

किंग्स इलेवन पंजाब

kings 11

शायद 2018 में आईपीएल नीलामी की नींव वाली टीमों में से एक, किंग्स इलेवन पंजाब अपने शीर्ष पायदान खिलाड़ी युवराज सिंह के साथ वापस आ गई है। इनके अलावा, इनके पास मार्क्स स्टोइनिस, क्रिस गेल जैसे कुछ शानदार खिलाड़ी ओर जुड़ गए हैं। स्पिनर की बात करे तो इस टीम के कप्तान खुद ही स्पिनर है कप्तान रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और मुजीब ज़ादरान।

सनराइजर्स हैदराबाद

sh

नीलामी में राशीरद खान को बनाए रखने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद बहुत खुश होंगे। इन्होने अपनी टीम में मोहम्मद नबी को भी शामिल किया है। चलो अन्य स्पिनरों को भी देखें:राशीद खान, मोहम्मद नाबी,शाकिब अल हसन और युसुफ पठान।

दिल्ली डेयर डेविल्स

dd 1

डेयरडेविल्स में गौतम गंभीर एक बार फिर वापसी हुई हैं। इनके पास एक अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप है लेकिन अंतिम खिलाड़ी इलेवन में स्पिनरों का चयन करते समय इन्हें मुश्किलो का सामना करना पड़ सकता है। इनके पास अमित मिश्रा,शाहबाज़ नदीम, राहुल टेवटिया, अंकित शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

rcb

आरसीबी आईपीएल के दक्षिण अफ्रीका है! क्या आप इस बयान से सहमत हैं? वे आईपीएल के सबसे मजबूत पक्षों में से एक हैं, लेकिन ये एक बार भी ट्राफी अपने नाम नही कर सकी। इनके स्पिनरों पर भी नजर डालें तो इनके पास: युजवेंद्र चहल , मुरगन अश्विन, मोईन अली और पवन नेगी मौजूद है।

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।