जानिए इस एंकर की महीने की कमाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए इस एंकर की महीने की कमाई

NULL

एंकर मयंती लैंगर का नाम तो आपने सुना ही होगा। मयंती लैंगर को आपने आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक एंकरिंग करते हुए जरूर देखा होगा। मयंती लैंगर सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सबसे ग्लैमरस स्पोटर्स एंकर मानी जाती है।

Anchor Mayndi Langer

बता दें कि मयंती ने फुटबॉल कैफे, 2010 फीफा वर्ल्ड कप, कॉमनवेल्थ गेम्स, 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप समेत दूरदर्शन और स्पोट्र्स स्टार के शो को होस्ट कर चुकी हैं। लेकिन आप नहीं जानते होंगे कि यह सेलिब्रिटी एंकर मयंती लैंगर भारतीय क्रिकेटर की पत्नी हैं।

Anchor Mayndi Langerभारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बहुत बड़ा खुलासा किया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। बता दें कि स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने इंटरव्यू में एक ऐसा खुलासा किया है जिसे मयंती सुनकर शर्मा गईं हैं।

Anchor Mayndi Langer

आप में से कम ही लोग जानते होंगे कि मयंती लैंगर भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी है। यही वजह थी कि स्टुअर्ट बिन्नी को 2015-16 के वर्ल्ड कप में टीम में जगह मिली थी। उन्हें टीम के टॉप 15 खिलाडिय़ों में शामिल किया गया था।

Mayndi Langer husbandभारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी के बेटे हैं स्टुअर्ट बिन्नी। मयंती लैंगर और स्टुअर्ट बिन्नी की शादी साल 2012 में हुई थी। जब दोनों की शादी हुई थी तो उस समय स्टुअर्ट बिन्नी टीम इंडिया में जगह नहीं बनाई थी। बता दें कि मयंती लैंगर ने अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से की है।

Mayndi Langer husband

मयंती जब कॉलेज में पढ़ती थी तब वह फुटबॉल खेलती थीं और टीम का हिस्सा थीं। आप सबको पता है कि स्टुअर्ट बिन्नी पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉजर बिन्नी के बेटे हैं।

Anchor Mayndi Langerमयंती लैंगर टीवी की बहुत ही फेमस प्रेसेंटर में गिनी जाती हैं। मयंती लैंगर जब अमेरिका में रहती थी तो उस वक्त उन्हें फूटबॉल बहुत ज्यादा पसंद था। जब मयंती कॉलेज के दिनों में फूटबॉल टीम के साथ थी और उसके बाद वह फीफा बीच फुटबॉल में गेस्ट एंकर के तौर पर भी काम किया था।

Anchor Mayndi Langer

मयंती ने गेस्ट एंकर के तौर पर काफी नाम कमाया है। मयंती अपना कैरियर ग्राफिक्स डिजाइनिंग या फिर एडवर्टाइजिंग में बनाना चाहती थी। लेकिन उनकी किस्मत उन्हें कहीं और ही ले कर जाना चाहती थी।

Anchor Mayndi Langer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।