IPL में फास्टेस्ट 50 का रिकॉर्ड बनाने वाले केएल राहुल जीते हैं बेहद स्टाइलिश लाइफ,गर्लफ्रेंड भी है उन्हीं की तरह फेमस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL में फास्टेस्ट 50 का रिकॉर्ड बनाने वाले केएल राहुल जीते हैं बेहद स्टाइलिश लाइफ,गर्लफ्रेंड भी है उन्हीं की तरह फेमस

NULL

आईपीएल के 11वें सीजन का दूसरा मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच पीसीए स्टेडियम मोहाली में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाया।2 138

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने तूफानी शुरुआत करते हुए तीन ओवर में ही 52 रन बना डाले जिसमें 51 रन केवल केएल राहुल के बल्ले से निकले थे।3 108राहुल ने 14 गेंदों में ही 50 रन बनाने के साथ ही आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। राहुल विकेट कीपर बल्लेबाज हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फार्मेट में शतक लगा चुके हैं। क्रिकेट के अलावा राहुल की पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प है। राहुल रिलेशनशिप में हैं।

5 106

केएल राहुल डोमेस्टिक क्रिकेट में 337 रन की इनिंग खेलकर कर्नाटक से ट्रिपल सेन्चुरी लगाने वाले पहले बैट्समैन हैं।हुल को क्रिकेट के बाद सबसे ज्यादा शौक गाने सुनने और टेनिस खेलने का है। उन्हें लिंक इन पार्क के गाने सबसे ज्यादा पसंद हैं। केएल राहुल अपने डॉग के साथ राहुल जिसे उन्होंने शेर की तरह लुक दिया है।6 96

राहुल को जापानी और सी फूड सबसे ज्यादा पसंद है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुकिंग करते हुए फोटो भी डाला था।राहुल अपनी स्टाइलिश हेयरस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं।

8 49

वे कुछ न कुछ न्यू ट्राय करते रहते हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बाद टैटूज बनवाने का सबसे ज्यादा शौक भी इन्हें है।राहुल के पिता केएन लोकेश एक यूनिवर्सिटी के डीन हैं तो वहीं मां राजेश्वरी प्रोफेसर हैं। राहुल की एक बहन भी हैं जिनका नाम भावना है।5 80

वहीं बात अगर 25 साल केएल राहुल की गर्लफ्रेंड की जाए तो उनकी गर्लफ्रेंड एल्किजिर नाहर भी उन्हीं की तरह फेमस हैं। जो एक स्पोर्ट्स चैनल की एंकर भी रह चुकी हैं।

4 112 वह हाल में एक फाइव स्टार होटल में मार्केटिंग एसोसिएट हैं। बता दें कि एलिक्जिर के सोशल मीडिया पर अक्सर वह अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।

7 80

जिसमें उनका अंदाज किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है। वह  केएल राहुल के साथ भी फोटोज शेयर करती रहती हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।