केएल राहुल ने साझा की दिल की बात 21 साल की उम्र में डिविलियर्स ने बताई थी वो बात जिसने बदल दी जिन्दगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केएल राहुल ने साझा की दिल की बात 21 साल की उम्र में डिविलियर्स ने बताई थी वो बात जिसने बदल दी जिन्दगी

NULL

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने ट्विटर के जरिए एबी डिविलियर्स को भविष्य को लेकर दी शुभकामनाएं। दक्षिण अफ्रीका के धुरांधर खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने कल के दिन अचानक से अतंराष्टï्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। डिविलियर्स ने यह बात अपने फैंस तक एक वीडियो के जरिए पहुंचाई।2 492डिविलियर्स के अचानक इस तरह संन्यास ले लेने से क्रिकेट जगत के साथ-साथ क्रिकेट प्रशंसक भी काफी निराश हैं। लगातार 14साल तक दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा रहे डिविलियर्स ने अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक संन्यास की बात कही। विश्वकप से पहले यह दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी तेज का झटका है।

3 298

एबी डिविलियर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में एक वीडिया साझा करते हुए फैंस को संन्यास की घोषणा की थी। इस दौरान डिविलियर्स ने कहा था कि,”आज उसी स्थान पर,मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मैंने तत्काल प्रभाव से 114 टेस्ट मैच,228 वनडे और 78 टी-20 के बाद सभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया है। यह दूसरों का स्थान लेने का समय है। ईमानदारी से कहूँ तो अब मैं थक गया हूं।”

2 493

जैसे ही हाल ही में पिछले दिन डिविलियर्स ने संन्यास की खबर दी तो दुनिया भर के कई दिग्गज हस्तियों ने डिविलियर्स को ट्वीट के जरिए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डिविलियर्स के साथ एक दुर्भाग्य भी जुड़ गया है कि उनके होने तक दक्षिण अफ्रीका ने कोई भी विश्वकप नहीं जीता है।2 494

वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी डिविलियर्स को शुभकामनाएं भेजी। इस दौरान केएल राहुल ने भी डिविलियर्स के साथ अपने अनुभव को बताया।

ट्वीट करते हुए राहुल ने लिखा कि, ”क्रिकेट काफी सरल गेम हैं। जिसे आप इसे इस तरह रखते हैं वह तुम्हेंं उतना ही वापस देता है। यह सलाह महान आदमी ने मुझे 21 साल की उम्र में दी। आप हमेशा हमारे पसंदीदा क्रिकेट रहे हैं। धन्यवाद एबीडी।”

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।