रणजी ट्रॉफी में पांच साल बाद वापसी करेंगे केएल राहुल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणजी ट्रॉफी में पांच साल बाद वापसी करेंगे केएल राहुल

हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में केएल राहुल की वापसी

भारत के 32-वर्षीय बल्लेबाज़ के एल राहुल पुरे पांच साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे है। राहुल कर्नाटक की टीम का हिस्सा होंगे जो की 2024-25 सीजन के टॉपर हरियाणा के विरुद्ध अपना आखिरी लीग स्टेज मैच  खेलने जा रहे है। 

ये मैच 30 जनवरी से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा। बता दे राहुल पिछले हफ्ते इसी मैदान पर पंजाब के खिलाफ अपनी रणजी वापसी करने वाले थे लेकिन एक छोटी सी चोंट के कारण वो मैच से बाहर हो गए। अब मंगलवार को वो बेंगलुरु पहुंच चुके है और अभ्यास कर रहे है। 

KL Rahul Rj

सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष जे अभिराम ने एक इंटरव्यू में कहा,

“राहुल कुछ प्रैक्टिस सत्रों के लिए टीम से जुड़ेंगे और उन्होंने हमें इस बारे में सूचित कर दिया है।” 

राहुल इस हफ्ते के अंत में रणजी ट्रॉफी में वापसी करते दिखेंगे, लेकिन अभी भी इस बात को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है की वो हरयाणा के विरुद्ध होने वाले मैच में किस पोज़िशन पर बल्लेबाज़ी करेंगे। राहुल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर  सीरीज में 10 पारियों में 30.67 की औसत से 276 रन बनाए थे।

KL Rahul 78

राहुल वनडे क्रिकेट में मिडल आर्डर में बल्लेबाज़ी करते नज़र आते है। पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में उन्होंने नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी की थी। इस पोजीशन पर उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक राहुल की बल्लेबाज़ी पोजीशन के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट से सलाह मिलाएगी।  

इसी बीच, सितंबर 2024 में दुलीप ट्रॉफी के दौरान चोटिल होने वाले विद्वाथ कवरप्पा इस सीजन में पहली बार रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास किया था जिसके बाद उन्हें ग्रीन सिग्नल मिल गया। पंजाब के खिलाफ यादगार प्रदर्शन करने वाले यशोवर्धन परंतप की जगह कवरप्पा को खेलने का मौका मिल सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।