KL Rahul का वर्ल्ड कप 2023 पर बयान हुआ वायरल - KL Rahul's Statement On World Cup 2023 Went Viral
Girl in a jacket

KL Rahul का वर्ल्ड कप 2023 पर बयान हुआ वायरल

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल हारने का दुःख अभी तक भरा नहीं है, रह रह कर खिलाड़ियों का दुःख भी झलकता ही रहता है खिलाड़ियों के हाव-भाव, बॉडीलैंगुएज़ से वर्ल्ड कप की हार साफ़ झलकती है, ऐसे में भारत के विकेटकीपर केएल राहुल भी इस सूची में शामिल हो गए हैं।

HIGHLIGHTS

  • वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया था। 
  • KL Rahul फाइनल में टॉप स्कोरर रहे थे।
  • सेंचूरियन टेस्ट में राहुल के बल्ले से निकला शानदार शतक। kl rahul becomes 4th india batter to score 1000 international runs in 2023 courtesy ap 193410266

KL Rahul ने कहा कि 10-15 साल बाद हमने कितनी बाईलेटरल सीरीज जीती, यह हमें याद नहीं रहने वाला। सिर्फ और सिर्फ वर्ल्ड कप ही एकमात्र ऐसी ट्रॉफी है जिसे हम याद रखते हैं। अगली बार इसे जीतने के लिए हमारे अंदर थोड़ी ज्यादा आग होगी।
KL Rahul इस वक़्त दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं सेंचूरियन टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा था, जबकि दूसरी पारी में वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे भारत पहले टेस्ट में राहुल के शानदार शतक के बावजूद एक पारी और 32 रन से हार गया था दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड केपटाउन में 3 जनवरी से खेला जाएगा भारतीय फैंस चाहेंगे की भारत इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।