KL Rahul ने 16 साल की उम्र में बनवाया था पहला टैटू मां ने दिखाई नाराज़गी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KL Rahul ने 16 साल की उम्र में बनवाया था पहला टैटू मां ने दिखाई नाराज़गी

भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अपने शरीर पर टैटू बनवाने का बहुत ही शोक है।

भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अपने शरीर पर टैटू बनवाने का बहुत ही शोक है। KL Rahul की ही तरह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और गेंदबाज उमेश यादव इस सूची में सबसे आगे हैं।

1 180

इसके अलावा ही केएल राहुल को इस बात के लिए भी जाना जाता है कि वह अक्सर अपने टैटू को बदल देते हैं। लेकिन हाल ही में केएल राहुल ने अपने इंटरव्यू में एक दिलचस्प बात हमारे साथ साझा की है।

2 179

केएल राहुल जो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जब उन्होंने 16 साल की उम्र में पहला टैटू बनवाया था तो उनकी मां बिल्कुल भी खुश नहीं हुर्ई थी।

भारतीय टीम में KL Rahul ने की शानदार वापसी

3 127

KL Rahul इस समय बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले ऐतिहासिक टेस्ट मैच में खेल रहे हैं। केएल राहुल ने भारतीय टीम में वापसी करते हुए खेल के पहले ही दिन में 54 रन की शानदार पारी खेली है।

4 110

आईपीएल 2018 में केएल राहुल ने बहुत ही अच्छा प्रदर्र्शन किया है और कई बार टीम को अपने दम पर जीत भी दिखार्ई थी। इसके अलावा वह नेशनल टीम में ओडीआई और टी20 में भी खेलते हैं।

KL Rahul ने अपने टैटू के बारे में कई राज खोले

5 92

हाल ही में विक्रम सथ्य के चैट शो व्हाट द डक में KL Rahul और रविचंद्रन अश्विन आए थे। दोनों ने ही चैट शो में कई सारी मस्ती की औैर एक-दूसरे के बारे में कई सारे राज भी खोले। राहुल ने बताया कि जब उन्होंने 16 साल की उम्र में पहला टैटू बनवाया था तो उनकी मां राजेश्वरी बिल्कुल भी खुश नहीं हुई थी।

6 73

राहुल ने कहा कि मेरी मां ने मुझे साबुन दिया और कहा कि इससे धोकर आऊ और उन्होंने कहा कि तुम बच्चे की तरह नहीं काम कर रहे हो। उस समय मैं 16 साल का था औैर मेरी मां ने सोचा की मैंने बूमर यानी च्यूइंग गम का स्टिकर लगा लिया था।

8 55

लेकिन केएल राहुल के साथी दोस्त आर अश्विन ने कहा कि वह राहुल को एक शांत दोस्त के रूप में बताया है और आगे कहा कि मैंने उस संस्करण को देखा जो उनकी मां ने देखा था। वह कोई है जो शॉट्र्स मे एक शो में आ सकते हैं।

9 31

आने वाले इंग्लैंड दौरे पर दोनों ही खिलाड़ी भारत टीम के लिए महत्वपूर्र्ण हैं। यह दोनों पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम में चुने गए हैं।

7 69

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये  पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।