इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर प्लेयर Ben Stokes आजकल ब्रिस्टल बार के बाहर हुए मारपीट के मामले में फंसे हुए हैं। उस मामले के बाद से ही बेन स्टोक्स अपनी छवि को बदलने में लगे हुए हैं। इस बात का उदाहरण बेन स्टोक्स ने भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे पांचवे टेस्ट मैच में दिखाया है।
Ben Stokes ने दिखाई स्पोर्ट्समैनशिप
भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल में टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच हो रहा है जिसके दूसरे दिन Ben Stokes ने खेल भावना का बहुत अच्छा उदाहरण दिया है। बेन स्टोक्स की यह स्पोर्ट्समैनशिप हमें भारतीय टीम की पहली पारी के पांचवे ओवर में दिखने को मिली और इस बात ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार 8 पारियों में केएल राहुल फेल रहे हैं लेकिन वह पांचवे टेस्ट की पहली पारी के पांचवे ओवर में मैदान पर ही थे। बता दें कि भारतीय टीम का स्कोर 4 ओवर के बाद 16 रन पर एक विकेट था। पांचवे ओवर में केएल राहुल बेन स्टोक्स का सामना कर रहे थे।
Ben Stokes ने केएल राहुल को पहनाया जूता
पांचवे ओवर में Ben Stokes ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल फेंकी। केएल राहुल ने इस गेंद को बैकफुट पर जाकर लेग साइड पर खेल दिया। इसके बाद केएल राहुल ने खुद को संभालते हुए रन लेने का प्रयास किया तो बीच में ही पिच पर राहुल का जूता निकल गया।
यहां देख सकते हैं वीडियो
https://twitter.com/DRVcricket/status/1038426993979797505
केएल राहुल ने अपना रन बिना जूते के पूरा किया। इस दौरान Ben Stokes बीच पिच पर ही खड़े थे। उसके बाद स्टोक्स ने राहुल का जूता उठाया और राहुल को थमा दिया। उसके बाद केएल राहुल ने भी बेन स्टोक्स को धन्यवाद कर दिया। उसके बाद केएल राहुल ने जूता पहना और पारी को आगे बढ़ाया।
भारतीय टीम की पहली पारी में केएल राहुल ने 53 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। उस पारी में केएल राहुल ने 4 चौके भी जड़े थे। केएल राहुल पहली पारी के 23वें ओवर में सैम कुर्रन की गेंद पर आउट हो गए।