इंदौर में KKR की जीत, पंजाब को 31 रनों से दी मात ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंदौर में KKR की जीत, पंजाब को 31 रनों से दी मात !

NULL

इंदौर : तेत्र धूप और गर्मी के बीच कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने शनिवार को यहां विपक्षी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चौकों और छक्कों की बारिश करते हुये आईपीएल  T20 लीग के 11वें संस्करण का सर्वाधिक 245 रन का स्कोर खड़ कर दिया। पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन को टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबात्री करने का निर्णय खासा भारी पड़ और विपक्षी कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 245 रन का विशाल स्कोर खड़ कर दिया जो वर्ष 2018 में अभी तक किसी भी टीम का सर्वाधिक स्कोर है जबकि आईपीएल टूर्नामेंट के इतिहास में चौथा सर्वाधिक स्कोर है।

मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में 102 रन के बड़ अंतर से हारी कोलकाता ने सुनील नारायण की 36 गेंदों में नौ चौकों और चार छक्कों से सजी 75 रन और कप्तान दिनेश कार्तिक की 23 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की धुआंधार पारी की बदौलत टीम को पहाड़नुमा स्कोर तक पहुंचा दिया। कोलकाता ने गर्म तापमान और तेत्र धूप में पारी की गरमागरम शुरूआत की। ओपनर क्रिस लिन(27) और कैरेबियाई खिलाड़ सुनील (75) ने पहले विकेट के लिये 53 रन जोड़। पंजाब के लिये एंड्रयू टाई ने लिन को बोल्ड कर पहला विकेट निकाला। टूर्नामेंट के 12वें मैच में सुनील ने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया।  दूसरे छोर पर रॉबिन उथप्पा ने 24 रन बनाये और सुनील के साथ दूसरे विकेट के लिये 75 रन की अहम साझेदारी की। सुनील का दूसरा विकेट 128 के स्कोर पर टाई ने लिया जिन्हें लोकेश राहुल ने लपका। केकेआर अपने स्कोर में एक ही रन का इजाफा कर सकी थी कि उथप्पा को भी टाई ने अपना शिकार बनाकर मैच में अपना तीसरा विकेट निकाल लिया। हालांकि आंद्रे रसेल और कप्तान कार्तिक ने फिर चौथे विकेट के लिये ताबड़तोड़ 76 रन जोड़ डाले।

रसेल ने अपनी 14 गेंदों की पारी में दो चौके और तीन छक्के उड़ते हुये 31 रन जोड़ जबकि कार्तिक ने अपना इस संस्करण में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। रसेल को टाई ने राहुल के हाथों कैच कराकर मैच में अपना चौथा विकेट निकाला। वहीं कार्तिक भी अपने 50 रन पूरे करने के बाद आउट हो गये। उन्हें बरिंदर शरण ने डेविड मिलर के हाथों बाउंड्री के पास कैच कराया। आखिरी ओवरों में नीतीश राणा ने चार गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाकर 11 रन जोड़। उन्हें भी मिलर ने लपका जबकि शुभमन गिल ने आठ गेंदों में तीन चौके लगाकर नाबाद 16 रन बनाये। दूसरे छोर पर वेस्टइंडीत्र के जेवोन सियर्स ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पारी का शानदार समापन किया। पंजाब की तरफ से एंड्रूय टाई चार ओवर में 41 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबात्र रहे। मोहित शर्मा ने चार ओवर में 40 रन पर एक विकेट लिया जबकि बरिंदर ने तीन ओवर में 48 रन लुटाकर महंगी गेंदबाजी की और एक विकेट लिया। कप्तान अश्विन भी महंगे साबित हुये जिन्होंने 2.4 ओवर में 36 रन लुटाये और कोई विकेट नहीं ले सके।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।