दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 26वां मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और दिल्ली डेयरडेविल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
लगातार हार के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली की कप्तानी छोड़ दी. उनकी जगह श्रेयस अय्यर को कमान सौंपी गई है और उनके नेतृत्व में टीम एक नई शुरुआत की चाह के साथ उतरेगी। हालांकि, अय्यर को भी अहसास होगा कि उनके लिए यह राह किसी भी लिहाज से आसान नहीं है।