KKR के लिए आयी बुरी खबर,चोट की वजह IPL से बाहर हुआ यह स्टार खिलाड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KKR के लिए आयी बुरी खबर,चोट की वजह IPL से बाहर हुआ यह स्टार खिलाड़ी

टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ आईपीएल के 12वें सीजन को शुरू होने में बहुत कम दिन रह

टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ आईपीएल के 12वें सीजन को शुरू होने में बहुत कम दिन रह गए हैं। 23 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन शुरू हो रहा है और पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में खेला जाएगा। बता दें कि यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे खेला जाएगा।

58a9e 15507445924171 500

बड़ा झटका लगा कोलकाता नाईट राइडर्स को

अभी आर्ईपीएल का 12वां सीजन शुरू नहीं हुआ उससे पहले ही कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को लग गया बड़ा झटका। कोलकाता नाईट राइडर्स के युवा तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे को चोट लग गई है जिसकी वजह से वह आईपीएल नहीं खेलेंगे। इस बात का खुलासा अभी तक टीम मैनेजमेंट ने भी नहीं किया है और ना ही बताया है कि उनकी जगह टीम में कौन खेलेगा।

73505 15451605135638 800

चोटिल हुए एनरिच नॉर्टजे

साउथ अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे को कंधे पर चोट लग गई है और यह कायस लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल के 12वें में वह शायद ही खेलेंगे। आईपीएल की नीलामी में कोलकाता नाईट राइडर्स ने एनरिच नॉर्टजे को 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा था। लेकिन चोट की वजह से वह टीम में शामिल नहीं होंगे।

51356625 2057432697889226 4126532680509000771 n

केकेआर चोटिल खिलाडिय़ों के लिए परेशान है

केकेआर टीम के ही दो तेज गेंदबाज शिवम मावी और कमलेश नगरकोटी भी नॉर्टजे से पहले चोटिल हो गए थे और वह दोनों ही आईपीएल 2019 से बाहर हो गए। टीम मैनेजमेंट ने दोनों के चोटिल होने के बाद टीम में संदीप वार्रियर और के.सी कर्रियाप्पा को टीम में ले लिया है।

Shivam Mavi

कैसा कैरियर रहा है एनरिच नॉर्टचे का

साउथ अफ्रीका केदाएं हाथ के 23 साल के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टचे ने अब तक 4 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 18.75 की औसत और 4.76 की इकोनोमिक दर से 8 विकेट झटके हैं। उनका अब तक का सबसे सर्वोच्च प्रदर्शन 3/57 रहा है।

35544776 259142221519399 3175112349468065792 n

टी20 मैच की बात करें तो नॉर्टजे ने अब तक 12 खेले हैं और 13.73 की जबरदस्त औसत और 6.47 की किफायती इकॉनोमिक दर से 19 विकेट लिए हैं। टी20 क्रिकेट में नॉर्टजे का सर्वोच्च गेंदबाजी प्रदर्शन 4/19 रहा है। नॉर्टजे 47 प्रथम श्रेणी मैचों में 25.72 की गेंदबाजी औसत से 162 विकेट भी किए हैं।

29094622 199347790838461 3187708719748087808 n

प्लेइंग XI में युवराज को जगह देने के लिए कप्तान रोहित इन 2 खिलाड़ियों का कैरियर कर सकते हैं बर्बाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।