न्यूजीलैंड के इन दो Cricketers ने 1 ओवर में बनाए 43 रन, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

न्यूजीलैंड के इन दो Cricketers ने 1 ओवर में बनाए 43 रन, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दो ऐसे धुरंधर Cricketers ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लिस्ट ए में एक नया

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दो ऐसे धुरंधर Cricketers ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लिस्ट ए में एक नया रिकॉर्ड बना दिया। बता दें कि न्यूजीलैंड के घरेलू वनडे क्रिकेट में एक ओवर में 43 रन बने हैं। इस ओवर में कीवी बल्लेबाजों ने 6 छक्के लगाते हुए 43 रनों का नया रिकॉर्ड अपने नाम बना डाला है।

new

न्यूजीलैंड में खेले गए इस मैच में जो कार्टर और ब्रेट हेम्पटन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 43 रन बना दिए। यह मैच नार्दन डिस्टिक्ट और सेंट्ल डिस्टिक्ट के बीच में हेमिल्टन में खेला गया जिसमें यह विश्व रिकॉर्ड बना।

6 छक्के पड़े एक ओवर में

0521 new

यह मैच हेमिल्टन में खेला गया जिसमें साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज विलेन लूडिक पर Cricketer कार्टर और हेम्पटन का कहर टूटा। बता दें कि स्पेल के आखिरी ओवर में लूडिक को 43 रन पड़े। लूडिक के 10वें ओवर में कार्टर और हेम्पटन ने 6 छक्के, एक चौका और एक रन बनाए।

0521 hamilton

बता दें कि ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया जिसके बाद अगली दो गेंद नो बॉल थी जिसपर लगातार दो छक्के लगे। इसके बाद की चार गेंद पर तीन छक्के और एक रन बना। इस बड़े ओवर के दम पर नार्दन डिस्टिक्ट ने सात विकेट पर 313 रन का स्कोर खड़ा किया।

यहां देखें वीडियो

नार्दन डिस्टिक्ट ने 25 रन से मैैच जीता

बता दें कि पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल डिस्टिक्ट की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 288 रन ही बना पाई। नार्दन डिस्टिक्ट की टीम नेवर्ल्ड रिकॉर्ड वाले इस मुकाबले को 25 रन से अपने नाम का यादगार बना दिया।

0521 carter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।