King Of Cricket Will Make These 3 Big Records In IndvsBan
Girl in a jacket

IndvsBan में Cricket का King बनाएगा यह 3 बड़े Record

  King of Cricket will make these 3 big records in IndvsBan :  लम्बे समय बाद विराट कोहली टेस्‍ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार है इंग्लैंड और भारत टेस्ट सीरीज में हमें विराट कोहली खेलते हुए नज़र नहीं आए थे और अब यहाँ विराट कोहली अब अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वह बांग्‍लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में एक्‍शन में नजर आएंगे। कोहली ने इस साल की शुरुआत में इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में नहीं खेले थे

Virat Kohli 1 1

भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज में से एक विराट कोहली आने वाले टेस्‍ट सीरीज में अपना जलवा एक और बार बिखरने के लिए तैयार होंगे बता दें कि भारत और बांग्‍लादेश के बीच पहला टेस्‍ट 19 सितंबर से चेन्‍नई में शुरू हो जाएगा । और हर बार की तरह जब भी विराट कोहली ग्राउंड पर उतरते हैं कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं भारत और बांग्‍लादेश के बीच पहला टेस्‍ट चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर खेला जाएगा, जिसमें कोहली की नजरें तीन बड़े रिकॉर्ड्स पर रहेंगी। चलिए जानते है कोनसे है वो 3 बड़े रिकॉर्ड

 

9xHkRsoNqk 4

विराट कोहली के पास पहले टेस्‍ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का एक बड़ा चांस है। कोहली को 58 रन बनाने होंगे और ऐसा करते ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर ने 623 पारियों में 27 हजार अंतरराष्‍ट्रीय रन बनाए थे, जो कि अब तक रिकॉर्ड है। कोहली ने केवल 591 पारियों में 26942 रन बनाए हैं।

 

361618

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने से केवल 11 रन दूर हैं। कोहली 11 रन बनाते ही घरेलू जमीन पर 12,000 अंतरराष्‍ट्रीय रन पूरे करने वाले बल्‍लेबाज बन जाएंगे। कोहली घर में तीनों प्रारूपों में 12,000 रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें जबकि इकलौते सक्रिय खिलाड़ी बनेंगे। इससे पहले सचिन तेंदुलकर (14,192), रिकी पोंटिंग (13,117), जैक्‍स कैलिस (12,305) और कुमार संगकारा (12,043) यह आंकड़ा पार कर पाएं हैं।

thumb phoot 2

किंग कोहली टेस्‍ट क्रिकेट में एक और अचीवमेंट हासिल करने के पास हैं। कोहली ने टेस्‍ट फॉर्मेट में अब तक 8848 रन बनाए हैं और वो 9000 रन का आंकड़ा पार करने के करीब हैं। 35 साल के कोहली को 9000 रन का आंकड़ा पार करने के लिए 152 रन की जरुरत है। वो सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,288) और सुनील गावस्‍कर (10,122) के बाद 9000 का आंकड़ा पार करने वाले चौथे बल्‍लेबाज बनेंगे।

अगर विराट कोहली पहले टेस्‍ट में 152 रन बना लेते हैं तो डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। कोहली के इस समय ब्रेडमैन के बराबर 29 टेस्‍ट शतक हैं। अगर वह चेन्‍नई टेस्‍ट में शतक जड़ देंगे तो ब्रेडमैन से आगे निकल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।