करुण नायर ने 48 गेंदों पर ठोका शतक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करुण नायर ने 48 गेंदों पर ठोका शतक

NULL

विजयनगरम : आईपीएल नीलामी की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे घरेलू बल्लेबाजों के बल्ले के तेवर बदलने लगे हैं। कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर ने मात्र 48 गेंदों पर शतक ठोककर आईपीएल नीलामी में बड़ी कीमत पाने के लिये अपना दावा मजबूती से पेश किया है। नायर ने शुक्रवार को 52 गेंदों पर आठ चौकों और आठ छक्कों की मदद से 111 रन की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत कर्नाटक ने नौ विकेट पर 179 रन का स्कोर बनाने के बाद तमिलनाडु के खिलाफ दक्षिण क्षेत्र सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेट में 78 रन से जीत हासिल कर ली।

कर्नाटक की पारी में 111 रन के बाद दूसरा बड़ा स्कोर रवि कुमार समर्थ का 19 रन रहा जबकि मयंक अग्रवाल ने 13 रन बनाये। तमिलनाडु की ओर से वी अतिसैराज डेविडसन ने 30 रन पर पांच विकेट लिये। तमिलनाडु की टीम इसके जवाब में 16.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गयी।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।