Kapil Dev ने की भारतीय ट्रोलर्स की बोलती बंद, Rohit Sharma को बताया बेस्ट कप्तान
Girl in a jacket

Kapil Dev ने की भारतीय ट्रोलर्स की बोलती बंद, Rohit Sharma को बताया बेस्ट कप्तान

Kapil Dev  ने t20 में Virat Kohli-Rohit Sharma के भविष्य के बारे में कहा कि ये सेलेक्टर्स का काम है और हमें इसे उन पर ही छोड़ देना चाहिए.कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम के फैन्स से आग्रह किया कि वो भारत की उपलब्धियों का जश्न मनाए, बजाए इस बात के कि भारत ने क्या चूक की.999999999999999999999999999999999999999999999999999999999999999999999999999999999

ODI World Cup 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसको लेकर अब पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की प्रतिक्रिया सामने आई है. भारत को 1983 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव ने कहा है कि फाइनल मैच को लेकर संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी है. मैच से पहले फैन्स के जरिये जो हाइप बनाई जाती है, वो दिल टूटने का कारण हो जाता है. कपिल ने ये भी कहा कि फैन्स को खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहिए. क्रिकेट को बाकी स्पोर्ट्स की तरह ही लिया जाना चाहिए.189607

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल देव ने एक इंटरव्यू में कहा 
“इतनी उम्मीद नहीं रखनी चाहिए कि लोगों का दिल टूट जाए. हमें बैलेंस बनाए रखने की जरूरत है. अन्य टीमें भी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आई थीं. हमें मैच को लेकर इतनी हाइप नहीं करना चाहिए. खेल को खेल की तरह ही लिया जाना चाहिए. उस दिन जो भी टीम अच्छा खेले उसका सम्मान किया जाना चाहिए. हम लोग ज्यादा भावुक हैं2ldfg3k8 kohli rohit and

वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खिलाड़ियों पर जो प्रेशर होता है, उसके बारे में कपिल देव ने कहा,
“मुझे लगता है कि आज के खिलाड़ी ही बता पाएंगे कि वो कितना प्रेशर फील करते होंगे. हम लोग सिर्फ उसे महसूस कर सकते हैं.”हालांकि, कपिल देव ने सुधार किए जाने की बात भी की. पूर्व कप्तान ने कहा,जब भारत जीतता है तो काफी अच्छा लगता है. हमें कुछ चीजों को सुधारना होगा. ऐसा नहीं होता कि मैच जीतने के बाद गलतियां नहीं होतीं. ज्यादा जरूरी ये है कि गलतियों को सुधारा जाए.”273455 1कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम के फैन्स से आग्रह किया कि वो भारत की उपलब्धियों का जश्न मनाए, बजाए इस बात के कि भारत ने क्या चूक की. उन्होंने कहा,“भारत ने लगातार 10 मैच जीते हैं. क्या ये काफी नहीं है? हमें बाकी टीमों को भी देखना चाहिए. हमें किसी से तुलना नहीं करनी चाहिए. ये देखना जरूरी है कि दूसरी टीमों ने अच्छा क्रिकेट खेला या नहीं. हमने काफी अच्छा क्रिकेट खेला. फाइनल वाले दिन हमारा दिन नहीं था तो क्या हुआ.”127849पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि हमें बाकी टीमों के प्रदर्शन पर भी गौर करना चाहिए. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी टीमें भी डिफेंडिंग चैंपियन हैं. फिर भी इंग्लैंड सातवें नंबर पर रहा है.फाइनल मैच के बाद पीएम मोदी भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मिले थे. कपिल ने पीएम के इस कदम की भी सराहना की. उन्होंने कहा,अगर पीएम प्रोत्साहित नहीं करेंगे तो कौन करेगा? वो देश के नंबर एक व्यक्ति हैं और अगर वो समर्थन करते हैं तो अच्छा लगता है.”कपिल ने टी20 में विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर टिप्पणी करने से परहेज किया. उन्होंने कहा कि ये सेलेक्टर्स का काम है और हमें इसे उन पर ही छोड़ देना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।