जेएसडब्ल्यू के अब दिल्ली डेयरडेविल्स में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जेएसडब्ल्यू के अब दिल्ली डेयरडेविल्स में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी 

NULL

नयी दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स के मालिक जीएमआर ग्रुप ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी में जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के साथ आज हिस्सेदारी पर करार किये, हालांकि इसके लिये अभी भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मंजूरी बाकी है। जेएसडब्ल्यू ग्रुप शीर्ष फुटबाल क्लब बेंगलुरू एफसी का मालिक है, इसके अलावा वह शीर्ष ओलंपियन खिलाड़ियों की मदद करता है। इस मामले को16 मार्च को आईपीएल संचालन परिषद के समक्ष रखा जायेगा लेकिन यह करार पक्का लगता है कि क्योंकि बीसीसीआई के दिग्गज को पहले ही संज्ञान में ले लिया गया था। यह सिर्फ औपचारिकता मात्र है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के प्रबंधन ढांचे में कुछ बदलाव होगा कि नहीं। उम्मीद है कि इस साल आईपीएल में मौजूदा ढांचा यही रहेगा क्योंकि टूर्नामेंट एक महीने से कम समय में शुरू हो जायेगा। हालांकि दोनों पक्षों ने50 प्रतिशत हिस्सेदारी पर चुप्पी साधी हुई थी। दिल्ली डेयरडेविल्स ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ जीएमआर ग्रुप ने आज घोषणा की कि उसने जेएसडब्ल्यू से जीएमआर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड( जीएसपीएल) की जीएमआर ग्रुप्स क्रिकेट फ्रेंचाइजी‘‘ डीडी’’ में50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी पर करार किया है। जीएमआर ग्रुप के प्रोमोटर जीएसपीएल के मालिक हैं।’’

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।