जेपी डुमिनी ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जेपी डुमिनी ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

NULL

जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। हालांकि वह वनडे और ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। 33 वर्षीय डुमिनी ने दिसंबर 2008 से जुलाई 2017 तक 46 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने छह शतकों की बदौलत 2103 रन बनाने के साथ साथ 42 विकेट भी लिए। डुमिनी को इस वर्ष जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से टीम से बाहर रखा गया था। इसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान सीमित ओवरों की क्रिकेट पर लगाने का फैसला किया।

डुमिनी ने एक बयान में कहा, काफी लंबे सोच विचार के बाद मैंने प्रथम श्रेणी और टेस्ट क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास लेने का फैसला किया है। टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी प्राथमिकता रहा और इससे मुझे काफी अनुभव मिला। लेकिन अब मैं अपना पूरा ध्यान वनडे और ट्वेंटी -20 क्रिकेट पर लगाना चाहता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।