दमदार शतकीय पारी के लिए Jos Buttler ने धोनी को दिया श्रेय, कहा 'धोनी है मेरे गुरु' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दमदार शतकीय पारी के लिए Jos Buttler ने धोनी को दिया श्रेय, कहा ‘धोनी है मेरे गुरु’

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज Jos Buttler जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें और अंतिम वनडे मैच में शानदार शतक

इंग्लैंड ने हाल ही में द्विपक्षीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से रौदते हुए दुनियाभर की टीमों अपनी दमदार बैटिंग लाइन अप से परिचित कराया। इंग्लिश टीम के सभी प्रमुख बल्लेबाज बेहद खतरनाक फॉर्म में चल रहे है और इन्ही में से एक है इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज Jos Buttler जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें और अंतिम वनडे मैच में शानदार शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई।

Jos Buttlerऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे मैच में एक वक्त पर इंग्लिश टीम की हालत खस्ता थी और सिर्फ 206 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 114 रन तक आते-आते अपने 8 विकेट गंवा दिए थे।

Jos Buttler ने संभाला टीम को

Jos Buttlerइस वक्त Jos Buttler क्रीज़ पर थे और उनकी नाबाद 110 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से करारी शिकस्त दी।ये सीरीज बटलर के लिए बेहद शानदार बीती और उन्होंने 5 पारियों में 1 शतक और दो अर्धशतक की बदौलत कुल 275 रन बनाए।

Jos Buttlerअंतिम वनडे मैच में जब जोस बटलर से पुछा गया की बल्लेबाजी करते वक्त उनके दिमाग में क्या चल रहा था तो Jos Buttler ने अपनी इस पारी का श्रेय भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया।

Jos Buttlerआपको जानकार हैरानी होगी की Jos Buttler ने कहा वो सिर्फ ये सोच कर बल्लेबाजी कर रहे थे की अगर इस समय उनकी जगह धोनी क्रीज़ पर मौजूब होते तो धोनी क्या करते।

Jos ButtlerJos Buttler ने बताया, ‘माही अक्सर क्रीज पर तब आते हैं, जब टीम इंडिया विकट स्थिति में फंसी होती है। ऐसी परिस्थितियों में धोनी दबाव में नहीं आते हैं उन पर दहशत नहीं दिखती है और वह मैच निकाल कर ले जाते हैं।’

dhoniबेशक ये हकीकत है की दुनिया के बहुत से क्रिकेटर ऐसे है जो धोनी को एक प्रेरणा मानते है उनके खेल से बहुत कुछ सीख लेते है। धोनी अपने टेम्परामेंट और कूल अंदाज के लिए जाने जाते है। उनकी इस सोच और खेलने की शैली के कायल तो दुनिया भर के क्रिकेटर और दर्शक है।

Jos Buttler and dhoniअधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।