जोस बटलर ने की विराट के रिकॉर्ड की बराबरी, अब सिर्फ सहवाग आगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जोस बटलर ने की विराट के रिकॉर्ड की बराबरी, अब सिर्फ सहवाग आगे

NULL

जोस बटलर ने शुक्रवार को जयपुर में आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स पर 4 विकेट से यादगार जीत दिलाई। बटलर ने 95 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम की प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखा है। बटलर ने इस शानदार पारी के दौरान विराट कोहली के दो साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की।

butler

बटलर की यह इस आईपीएल में लगातार चौथी फिफ्टी थी। वे 26 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से इस मंजिल तक पहुंचे थे। उन्होंने इसी के साथ आईपीएल में लगातार चार अर्द्धशतक लगाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की।

BUTLER

आरसीबी के कप्तान विराट ने यह उपलब्धि 2016 में हासिल की थी। बटलर और विराट से अब सिर्फ वीरेंद्र सहवाग आगे है। सहवाग ने 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से लगातार पांच फिफ्टी प्लस पारियां खेली थी।

sehwag

बटलर को सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अभी अगले दो मैचों में भी अर्द्धशतक लगाने होंगे। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर के लिए इस वर्ष का आईपीएल बहुत अच्छा साबित हो रहा है। वे अभी तक 11 मैचों में 149.28 के स्ट्राइक रेट से 415 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 38 चौके और 14 छक्के लगाए हैं।

jos butler broke virats record के लिए इमेज परिणाम

बटलर ने विराट के रिकॉर्ड की बराबरी का अभियान दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शुरू किया था। 2 मई को इस वर्षाबाधित मैच में राजस्थान ने बटलर से पारी की शुरुआत कराई और उन्होंने दमदार 67 रन बनाए, इसके बावजूद राजस्थान यह मैच हार गया था।

butler 1

बटलर ने इसके बाद 6 मई को इंदौर में किंग्स इलेवन के खिलाफ 51 रन बनाए। उन्होंने इसी क्रम को जारी रखते हुए 8 मई को जयपुर में किंग्स इलेवन के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली। उन्होंने 11 मई को चेन्नई के खिलाफ शानदार नाबाद 95 रन बनाते हुए टीम को यादगार जीत दिलाई।

butler 2हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।