इंग्लैंड के विश्व कप कैम्प के लिए स्वदेश लौटेंगे बेयरस्टो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंग्लैंड के विश्व कप कैम्प के लिए स्वदेश लौटेंगे बेयरस्टो

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से दमदार बल्लेबाजी कर रहे जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के विश्व कप कैम्प में शामिल

हैदाराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से दमदार बल्लेबाजी कर रहे जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के विश्व कप कैम्प में शामिल होने के लिए स्वदेश लौटेंगे। बेयरस्टो 23 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस संस्करण का अपना आखिरी मैच खेलेंगे। वह रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में भी टीम को हिस्सा होंगे।

कोलकाता के खिलाफ होने वाले मैच से पहले जॉनी बेयरस्टो ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम 23 अप्रैल को चेन्नई के विरुद्ध मैच खेलकर वापस लौटे जाएंगे, फिर हमारा विश्व कैम्प लगेगा। उसके बाद, हम पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज और दो अभ्यास मैच खेलेंगे जिसमें हमारा सामना अफगानिस्तान एवं आस्ट्रेलिया से होगा।’ बेयरस्टो ने कहा, ‘विश्व कप से पहले हमें काफी क्रिकेट खलेनी है।’

इस संस्करण में हैदराबाद के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए आठ मैचों में 52.14 की औसत से कुल 365 रन बनाए हैं। वह इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। बेयरस्टो ने कहा, ‘अब तक शीर्ष-5 बल्लेबाजों में शामिल होना अच्छा रहा। मुझे रन बनाकर और टीम में अपना योगदान देकर बहुत खुशी महसूस हो रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।