मयंती ने ट्विटर पर पूछा सुरेश रैना से Wi-Fi पासवर्ड, फैंस ने दिए ये जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मयंती ने ट्विटर पर पूछा सुरेश रैना से Wi-Fi पासवर्ड, फैंस ने दिए ये जवाब

NULL

कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे खेला गया था। इसमें भारत ने 6 रनों से जीत हासिल की और 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। रविवार को मैच के दौरान एक गजब का वाकया हुआ। कानपुर में खेले जा रहे सीरीज़ के निर्णायक वनडे को मशहूर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट मयंती लैंगर कवर कर रही थीं।

इस दौरान ग्रीन पार्क स्टेडियम में उन्होंने इंटरनेट के लिए वाई-फाई का नेटवर्क सर्च किया। जिसमें तमाम वाई-फाई के ऑप्शन्स आ गए और इसमें एक नाम था टीम इंडिया के स्टार सुरेश रैना का। जिसका स्क्रीन शॉट लेकर उन्होंने सुरेश रैना को ट्वीट कर दिया और रैना से इस नेटवर्क का पासवर्ड पूछ लिया।

मयंती ने लिखा, ‘हैलो रैना! क्या मुझे आपके वाईफाई का पासवर्ड मिल सकता है?’

हालांकि सुरेश रैना ने इसके जवाब में कुछ नहीं कहा लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इसपर जमकर जवाब भेजे। आइये जानें लोगों ने क्या कहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।