Jasprit Bumrah ने दिया बयान कहा- कैमरे से अलग हटकर की गई कड़ी मेहनत का मिला फायदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jasprit Bumrah ने दिया बयान कहा- कैमरे से अलग हटकर की गई कड़ी मेहनत का मिला फायदा

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच नॉटिघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जा

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच नॉटिघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है जिसमें भारत जीत से सिर्फ 1 विकेट दूर है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah ने इस मैच के चौथे दिन कि दूसरी पारी में शानदार वापसी कराई है।

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah ने पांच विकेट ले कर भारत को जीत कि दहलीज पर ला दिया

2 117

तेज गेंदबाज़ Jasprit Bumrah ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जोस बटलर जो शतक लगा चुके थे उनका विकेट लेकर भारत को जीत कि दहलीज पर ला कर खड़ा कर दिया।

Screenshot 23 6

बुमराह ने इस मैच में चोट के बाद वापसी करते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार पांच विकेट लिया जिसका पूरा श्रेय उन्होंने कड़ी मेहनत और फिटनेस को दिया। इस मैच में बुमराह ने 85 रन देकर पांच विकेट लिए हैं।

3 99

जिससे इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 521 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन नौ विकेट पर 311 रन बनाकर हार के कगार पर पहुंच गई है।

रणजी में ज्यादा ओवर डालने से मिली मदद

4 85

Jasprit Bumrah ने कहा, ‘‘जब मैंने प्रथम फर्स्टक्लास क्रिकेट में डेब्यू किया तो मेरा पहला स्पेल दस ओवर का था। मैं रणजी ट्रॉफी में हमेशा अधिक से अधिक ओवर करता रहा और जिससे मुझे मदद मिली। इसका मुझे आज भी फायदा मिला।’’

5 75

बुमराह ने कहा, ‘‘जब मैं चोटिल था तो मैंने अपनी फिटनेस और अभ्यास पर ध्यान दिया। मैं हमेशा अपने ट्रेनर के संपर्क में रहा ताकि वापसी करने पर मैं अच्छी स्थिति में रहूं। इन सभी से मुझे आज मदद मिली।’’

कड़ी मेहनत से मिलती है जीवन में सफलता

6 57

Jasprit Bumrah ने दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट में पारी में पांच विकेट लेते हुए कहा , ‘‘आपको कुछ भी आसानी से नहीं मिलता। आपको इसके लिए काम करना होता है। हमने कड़ी मेहनत की। इस कड़ी मेहनत से आपको ऐसे दिनों में सफलता मिलती है। कैमरे से इतर हम जो कड़ी मेहनत करते हैं, ऐसे दिनों में उसका नतीजा देखने को मिलता है।’’

टेस्ट मैच में संयम और निरंतरता रखना जरूरी है

Screenshot 24 6

Jasprit Bumrah ने कहा, ‘‘सीमित ओवरों में चीजें भिन्न होती है। वहां आप चतुराई से बल्लेबाज को छकाते हैं और यहां टेस्ट क्रिकेट में संयम और निरंतरता ही सब कुछ है। आज मेरा ध्यान इसी पर था। मैं हमेशा अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करने पर ध्यान देता हूं तथा अच्छी लेंथ से बल्लेबाज को चुनौती देता हूं। आखिर में यह दिन अच्छा रहा। मैं उसके (जो रूट) बल्ले का किनारा लेने में सफल रहा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।