Jasprit Bumrah का यह 5 साल का पाकिस्तानी बच्चा है फैन, गेंदबाज़ी ऐक्शन करता है कॉपी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jasprit Bumrah का यह 5 साल का पाकिस्तानी बच्चा है फैन, गेंदबाज़ी ऐक्शन करता है कॉपी

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah का जो बोलिंग ऐक्शन है वह बहुत ही अलग

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah का जो बोलिंग ऐक्शन है वह बहुत ही अलग है और उन्हें कॉपी करना भी बहुत मुश्किल होता है। बता दें कि पाकिस्तान में एक 5 साल का लड़का है जिसने काफी हद तक बुमराह के ऐक्शन में ही गेंद डालने की कोशिश की है।

745911 jasprit bumrah afp

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बुमराह के गेंदबाजी ऐक्शन को कॉपी करते एक छोटा बच्चा नजर आ रहा है। बुमराह ने पांच साल पहले आईपीएल 2013 में अपनी गेंदबाजी ऐक्शन से सभी को हैरान कर दिया था और अब वह आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं।

jasprit bumrah ap m

Jasprit Bumrah ने साल 2016 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और अब पूरी दुनिया भर में उनके फैंस हैं। ऐसा ही एक फैन जसप्रीत बुमराह का हमें पाकिस्तान में दिखा है जो उनके गेंदबाजी ऐक्शन को कॉपी करने का पूरा प्रयास कर रहा था।

यह बच्चा है Jasprit Bumrah का बहुत बड़ा फैन

Bumrah Five Year old

Jasprit Bumrah को टैग करते हुए एक यूजर ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा हुआ है, पाकिस्तान का 5 साल का यह बच्चा आपका बहुत बड़ा फैन है। उसने एशिया कप में आपको हर बार देखा और आपकी ही तरह गेंदबाजी करने की कोशिश की।

Jasprit Bumrah ने दिया ये जवाब

jasprit bumrah

Jasprit Bumrah ने जब यह वीडियो देखा तो उन्होंने जवाब भी दिया। जसप्रीत बुमराह वनडे कैरियर में अब तक 72 विकेट ले चुके हैं और इस वीडियो को देखकर बुमराह ने लिखा, ‘जब मैं छोटा था, मैं भी अपने क्रिकेट हीरो के ऐक्शन कॉपी करने की कोशिश करता था। बहुत अच्छा लगा कि अब बच्चे मेरे ऐक्शन को कॉपी करने का प्रयास कर रहे हैं।’

Jasprit Bumrah 1533535808

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसमें Jasprit Bumrah को शुरुआती 2 मैचों के लिए आराम दिया गया है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने गुवाहाटी में पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।