जसप्रीत बुमराह बने 2024 की टेस्ट टीम के कप्तान, इस टीम में जायसवाल भी शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जसप्रीत बुमराह बने 2024 की टेस्ट टीम के कप्तान, इस टीम में जायसवाल भी शामिल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुमराह को बनाया कप्तान, जायसवाल भी टीम में शामिल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2024 के खत्म होते ही टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सालाना टीम घोषित की। इस टीम में भारत से दो खिलाड़ियों को जगह मिली है, जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल। बुमराह को टीम का कप्तान चुना गया है, जो क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला रहा।

बुमराह बने कप्तान

जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी और नेतृत्व क्षमता के चलते टीम का कप्तान बनाया गया है। खासतौर पर दिसंबर में पर्थ टेस्ट में बुमराह ने अपनी धारदार गेंदबाजी से भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। उन्होंने उस मैच में पांच विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच बने। यह बुमराह के करियर का दूसरा टेस्ट कप्तानी अनुभव था। इससे पहले उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था।

1 16 8 4

यशस्वी जायसवाल का शानदार साल

यशस्वी जायसवाल ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 15 मैचों में 1478 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और कई महत्वपूर्ण पारियां शामिल हैं। जायसवाल के नाम इस साल भारतीय ओपनर द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। इसके अलावा, उनके 36 छक्के भी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रहे। इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में उन्होंने लगातार दो दोहरे शतक जड़कर क्रिकेट प्रशंसकों को प्रभावित किया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में उनकी 161 रन की पारी भारत की जीत में बेहद अहम रही।

टीम के अन्य खिलाड़ी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस साल की टेस्ट टीम में इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी शामिल हुए। बेन डकेट को जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर बनाया गया है। वहीं, तीसरे नंबर पर जो रूट हैं, जिन्होंने 2024 में 1556 रन बनाए और छह शतक लगाए। न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और हैरी ब्रुक मिडिल ऑर्डर संभालते हैं।

1732271424 1176

2024 की टेस्ट टीम

• यशस्वी जायसवाल

• बेन डकेट

• जो रूट

• रचिन रवींद्र

• हैरी ब्रुक

• कमिंदु मेंडिस

• एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)

• मैट हेनरी

• जसप्रीत बुमराह (कप्तान)

• जोश हेजलवुड

• केशव महाराज

यह टीम 2024 में टेस्ट क्रिकेट के सर्वोच्च स्तर पर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का प्रमाण है। बुमराह और जायसवाल का शामिल होना भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।