विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पूरी दुनिया की सबसे मजबूत टीम है। इस समय भारतीय टीम के घातक गेंदबाज Jaspreet Bumrah और Bhuvneshwar Kumar की जगह बहुत अहम है।
बुमराह हमेशा से ही अपनी घातक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। जबकि भुवि की स्विंग गेंद के साथ सटीक लाइन-लेंथ उन्हें एक जबरदस्त गेंदबाज बनाती है। इन दोनों दिग्गज गेंदबाजों के आलावा जल्द ही भारतीय टीम को एक और घातक और नया तेज गेंदबाज मिलने वाला है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग यानी टीएनपीएल खेली जा रही है। इस दौरान एक बहुत ही खतरनाक युवा तेज गेंदबाज देखने को मिला है।
यह गेंदबाज देगा Jaspreet Bumrah को टक्कर
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज Jaspreet Bumrah क्रिकेट दुनिया के मौजूदा समय के बहुत शानदार यॉर्कर गेंदबाज हैं। कुछ दिन पहले ही बुमराह को टक्कर देने वाला कोई गेंदबाज नहीं आया था। लेकिन अब उन्हें टक्कर देने वाला खिलाड़ी मिल चूका है।
इस युवा गेंदबाज का नाम अथिसायराज डेविडसन हैं। अथिसायराज डेविडसन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में पहली बार टूटी पैट्रियॉट्स की तरफ से खेल रहे हैं। बता दें कि डेविडसन का गेंदबाजी एक्शन भी मिलंगा से मिलता-जुलता है।
इस मैच में अथिसायराज डेविडसन ने दो विकेट झटके
इस लीग में टूटी पैट्रियॉट्स और चेपॉक सुपर गिल्लीस के बीच में मैच खेला गया जिसमें अथिसायराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी झटके। इसके बाद तो अथिसायराज सोशल मीडिया पर छा गए और लगातार उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस मैच में चेपॉक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 167 रन बनाए थे। जिसके जवाब मं लक्ष्य का पीछा करते हुए पैट्रियॉट्स ने 7 विकेटों से जीत हासिल कर ली।
सुब्रमणयम आनंद ने 48 रनों की शानदार पारी खेली
इस मैच में पैट्रियॉट्स की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज सुब्रमणयम आनंद ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है जिसकी मदद से उनकी टीम को आसानी से जीत मिली है। तूफानी पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
यहां देखें अथिसायराज डेविडसन का वीडियो :-
Batsmen yorked! Athisayaraj yorkers from yesterday, @sprite_india refreshing moment for #JTPvCSG! #NammaOoruNammaGethu #TNPL2018 pic.twitter.com/SQPpYvGr0p
— TNPL (@TNPremierLeague) July 29, 2018