Jasprit Bumrah ने नो-बॉल देकर एक बार फिर गंवा दिया विकेट, ट्विटर पर भड़क गए यूजर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jasprit Bumrah ने नो-बॉल देकर एक बार फिर गंवा दिया विकेट, ट्विटर पर भड़क गए यूजर्स

भारत और इंग्लैंड के बीच में रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले

भारत और इंग्लैंड के बीच में रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक इंग्लैंड के ऊपर अपनी पकड़ बनाना दी थी। भारतीय गेंदबाज Jasprit Bumrah, ईशांत शर्मा और हार्दिक पंड्या की तिकड़ी ने पहले सत्र केका खेल खत्म होते हुए इंग्लैंड के 57 रनों पर 4 विकेट गिर गई थीं। लंच तक बेन स्टोक्स 12 और जॉस बटलर 13 रन बनाकर खेल रहे थे।

england vs india 4th test day 1 at lunch england 57 for 41535633934

बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन जो रुट को दांव उलटा पड़ गया। तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर ईशांत शर्र्मा ने कीटन जेनिग्स को आउट कर दिया था। जेनिंग्स एक रन बनाकर आउट हो गए थे।

281137 ishant sharma 30 aug
जो रूट पहले ही आउट हो जाते, अगर बुमराह ने नो-बॉल नहीं फेंकी होती। गेंद रूट के पैड्स पर लगी थी और भारतीयों ने जोरदार अपील की। अंपायर ब्रूस ऑक्‍सेनफर्ड ने आउट देने से इनकार किया जिसके बाद विराट कोहली ने रिव्‍यू लेने का फैसला किया। रिव्‍यू में पता चला कि बुमराह ने नो-बॉल फेंकी है। जबकि उनकी गेंद सीधे स्‍टंप्‍स पर जाकर लग रही थी।

नो बॉल फेंकने पर Jasprit Bumrah का सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक

bumrah 1

Jasprit Bumrah की नो-बॉल देखकर ट्विटर पर क्रिकेट फैंस भड़क गए। कई यूजर्स ने भारतीय तेज गेंदबाज को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। लोगों ने कहा कि सपोर्ट स्‍टाफ और मैनेजमेंट को इस बात पर ध्‍यान देने की जरूरत है कि बुमराह लगातार नो-बॉल कैसे फेंक रहे हैं।

रूट (4) को ईशांत ने अपना 15 के कुल स्कोर पर अपना दूसरा शिकार बनाया। जॉनी बेयरस्टो (6) को बुमराह ने 28 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। पंड्या ने विकेट पर जमने की कोशिश में लगे सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक (17) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद हालांकि स्टोक्स और बटलर ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।

https://twitter.com/jonespradeep/status/1035345611548237824

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।