भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने मैच के दूसरे दिन अपनी पारी घोषित कर दी है। तीसरे मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 443 रन का विशाल स्कोर ऑस्ट्रेलिया के सामने खड़ा कर दिया है।
भारत की बल्लेबाजी के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने उतरी थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम की सलामी जोड़ी मार्कस हैरिस और एरॉन फिंच ने स्कोर बोर्ड पर 8 रन जोड़ दिए हैं।
इस बल्लेबाज के सिर पर लगी बुमराह की बाउंसर
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जब गेंदबाजी करने आए तो उनकी गेंद पर एक अलग ही नजारा दिखाई दिया था। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने मार्कस हैरिस को बाउंसर फेंका था जो उनके सिर पर जा कर लगा था। ऐसा भी कहा जा रहा है कि अगर हैरिस ने हेलमेट नहीं पहना होता तो मैदान पर एक खतरनाक हादसा भी हो सकता था।
बुमराह की बाउंसर जैसे ही मार्कस हैरिस की सिर पर लगी थी वैसे ही मैदान पर सारे ही खिलाड़ी उनके पास उन्हें देखने के लिए पहुंच गए थे। उसके बाद हैरिस को हेलमेट उतार कर चेक किया तो पता चला कि वह बिल्कुल ठीक हैं।
भारत ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाए हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत मार्कस हैरिस और एरॉन फिंच ने की दोनों ने मिलकर 8 रन जोड़े। बता दें कि भारतीय टीम ने 443 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी।
https://twitter.com/telegraph_sport/status/1078182871641268224
चेतेश्वर पुजारा ने खेली शतकीय पारी
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो 1 खिलाड़ी ने शतक और बाकी 3 खिलाडिय़ों ने अर्धशतक जड़े हैं। भारत की तरफ से बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। पुजारा ने 319 गेंदों पर 106 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 10 चौके लगाए हैं। पुजारा के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 204 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली है जिसमें उन्होंने 9 चौके लगाए हैं।
इस मैच में डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ने 161 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली है जिसमें उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया है। इसके बाद मिडिल ओवर में खेलने आए रोहित शर्मा ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली है। रोहित ने पंत के साथ मिलकर 50 रन जोड़े हैं। रोहित ने 114 गेंदों में 63 रन बनाए है जिसमें उन्होंने 5 चौके लगाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम की गेंदबाजी की बात करें तो सबसे ज्यादा 3 विकेट पैट कमिंस ने लिए और बदले में 72 रन ही दिए। कमिंस ने हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल और पुजारा इन तीनों का विकेट लिया था। मिशेल स्टार्क ने 87 रन देकर 2 विकेट लिए थे जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत का नाम था। उसके बाद अंत में जोश हेजलवुज ने 86 रन देकर जडेजा का विकेट लिया था।
भारतीय टीम
मयंक अगरवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया टीम
आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, शॉन मार्श, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, नाथन लियोन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क।