भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के चल रहे मैच में Jarvo ने मारी एंट्री, भारतीय के 12वें खिलाड़ी बनकर किया डेब्यू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के चल रहे मैच में Jarvo ने मारी एंट्री, भारतीय के 12वें खिलाड़ी बनकर किया डेब्यू

विराट कोहली को खुद आना पड़ा इण्डिया के प्लेयर को ग्राउंड से बाहर करने के लिए बचपन में आप सभी ने एक चीज जरूर देखा होगा, जब हम लोकल टूर्नामेंट या फिर अपनी कॉलोनी का मैच खेलने के लिए कोई टीम बनाते है तो उसमे एक कोई न कोई खिलाडी जरूर होता है जिसको खिलाने में बड़ा संसय रहता हैvikatan 2F2023 10 2F07de3ec1 b6f8 4f8d bc39 b0f0aaf8938f 2FIMG 20231008 WA0035

फिर उसको बोला जाता है भाई आपको कल के मैच में बताएंगे और फिर जब मैच के दिन में उसको न खिलाओ तो भैया वो ग्राउंड में आ जाता है ऐसा ही हुआ आज के मैच में जब इंडिया ऑस्ट्रेलिया मुकाबला चल रहा था तभी मैच में एक बार फिर JARVO ने ग्राउंड में एंट्री करदी फिर क्या भैया विराट कोहली और कएल राहुल ने खुद JARVO से बात की और उनको समझायाF76muuxW8AAngRN 1

बतादे की ये वही JARVO है जो अपने आप को इंडिया का प्लेयर बताते है जिन्होंने पहले भी इण्डिया वाले मैच में जब इण्डिया इंग्लैंड से मैच खेल रही थी तब भी ये ग्राउंड में एंट्री की थी अब सबसे बड़ी बात यह की इसमें गलती किसकी है क्यों की हर बार ऐसा होना कहीं ना कहीं सही नहीं है क्यों की जब ये इण्डिया इंग्लैंड खेलने गयी थी तभी अचानक से एक ब्यक्ति मैच में घुश आता है फिर वो पिच से बाहर नहीं जाते 69 नम्बर की जर्सी पहने हुए JARVO को ग्राउंड स्टॉफ उठा कर बाहर ले जाती है और अब भैया जावो ने भारत में भी एंट्री कर दी है अब क्या ये बड़ी चूक नहीं क्यों की कोई भी फामौश होने के लिए ऐसी हरकते करता है अगर कभी कुछ खिलाड़ियों को कुछ हो जाता है तो इसमें किसकी गलती मानी जाएगी

8ba0a11d429b38747d32feb27c18e9aaइससे पहले जब एक बच्चा ग्राउंड में घुश गया था और उस बच्चे के ऊपर 20 लाख का जुरमाना लगाया गया था। जिसको बाद में रोहित शर्मा ने प्यार दिखाते हुए खुद फाइन भरी थी अब जावो का इंटर करना ग्राउंड में ये कितना सही है कितना गलत ये जरूर बताइयेगा और क्या जावो 69 को पेनेल्टी मिलनी चाहिए की नहीं कमैंट्स में जरूर बताना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।