एंडरसन ने शुरू किया माइंड गेम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एंडरसन ने शुरू किया माइंड गेम

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज James Anderson ने कहा कि आजकल क्रिकेटर केवल फुटेज देखकर ही नहीं सीखते हैं,

लंदन : भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि भारतीय कप्तान यहां रन बनाने को बेताब हैं। उन्होंने कहा कि अगर विराट ये कहते हैं कि जब तक भारत को जीत मिलती है, तब तक उनका रन बनाना मायने नहीं रखता है तो वे झूठ कह रहे हैं। इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले विराट ने कहा था कि वे अपनी फॉर्म को लेकर परेशान होने की बजाय, खेल का लुत्फ उठाएंगे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने कहा कि आजकल क्रिकेटर केवल फुटेज देखकर ही नहीं सीखते हैं, वे पिछले अनुभवों से भी सीखते हैं। इसलिए मैं कोहली जैसे स्तर वाले बल्लेबाज से यही उम्मीद करता हूं कि 2014 के दौरे से उन्होंने जरूर सीख ली होगी।

मैं निश्चित तौर पर यह कह सकता हूं कि वे अपने खेल के कुछ पहलुओं को लेकर बहुत मेहनत कर रहे हैं। कोहली न केवल मेरे लिए, बल्कि सभी गेंदबाजों के लिए चुनौती पैदा करेंगे और ये काफी रोमांचक होगा। मजेदार बात ये है कि इंग्लैंड में इन दिनों गर्म हवाएं चल रही हैं और यहां का मौसम हमारी अपेक्षा भारतीयों के लिए ज्यादा फायदेमंद है। हम उम्मीद करते हैं सीरीज से पहले कुछ बारिश हो, ताकि मैच के दौरान विकेट पर घास रहे। भारत में पिच काफी धीमी रहती है, लेकिन इंग्लैंड में आप थाड़ा ज्यादा पेस की उम्मीद करते हैं।

ऐसे में गेंदबाजों के लिए यहां मौके थोड़े ज्यादा रहते हैं। जब एंडरसन से कोहली की मौजूदा फॉर्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- इसका जवाब देना काफी मुश्किल है। आप सोचते हैं कि लाल गेंद ज्यादा स्विंग करती है या सीम पर पड़कर ज्यादा हिलती है। लेकिन, ये इस तरह से काम नहीं करता। विराट कोहली जैसे बल्लेबाज गेंद को काफी करीब से और देर से खेलते हैं। ऐसे में उनके पास काफी वक्त होता है। वे गेंदबाज को काफी धीमा महसूस कराते हैं। गेंद सफेद हो या फिर लाल, मुश्किल होती है। लेकिन, सीमित ओवरों के मैच में बल्लेबाज ज्यादा आक्रामक होने की कोशिश करता है, ऐसे में आप अपने लिए ज्यादा मौके बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।