जैकलीन ने चहल को दिए डांसिंग टिप्स, हुआ कुछ ऐसा कि फैंस बोले- शरमा गया भाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जैकलीन ने चहल को दिए डांसिंग टिप्स, हुआ कुछ ऐसा कि फैंस बोले- शरमा गया भाई

NULL

आईपीएल शुरू हो चुका है और मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात होना शुरू हो गई है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहला मैच काफी रोमांचक रहा और बाजी सीएसके के हाथ लगी।

ipl

जहां खेल के मैदान पर काफी रोमांच भरा माहौल बना हुआ है, वहीं मैदान के बाहर भी कम मस्ती नहीं हो रही है। ‘बागी 2’ में ‘एक दो तीन..’ सॉन्ग से हंगामा बरपाने वाली जैकलीन फर्नांडिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरसीबी के खिलाड़ी यजुर्वेंद्र चहल हुला हूप (कमर के जरिये घुमाने वाला रिंग) के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

Shoot fun with @jacquelinef143 ?? #RCB#PlayBold?

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23) on

इस वीडियो को युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्ताग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में युजवेंद्र चहल ने लिखा, “जैकलीन फर्नांडिस के साथ शूट पर की गई मस्ती।” इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि युजवेंद्र चहल हूला-हूप करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बार-बार करने के बाद भी वे नाकाम हो जाते हैं।

 Jacqueline Fernandez

वहीं उनके सामने जैकलीन फर्नांडिस खड़ी हैं जो कि चहल का हौसला बढ़ा रही हैं। जब चहल से हूला-हूप नहीं हो पाता तो वे रिंग को जैकलीन को पकड़ा कर शरमाते हुए वहां से निकल जाते हैं।

 Jacqueline Fernandez

चहल के इस वीडियो पर कई इंस्ताग्राम यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए कह रहे हैं कि भाई शरमा गया। एक ने लिखा, “भाई पहली बार शरमाया है।” एक ने लिखा, “मैम युजवेंद्र चहल तो शरमा रहे हैं।” एक ने लिखा, “भाई जी शरमाओ मत, आप शर्मा नहीं हो।

 Yuzvendra Chahal

आप चहल हो, कुछ चहल-पहल करो।” इसी तरह कई यूजर्स ने युजवेंद्र चहल और जैकलीन फर्नांडिस के इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। आपको बता दें कि आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में आईपीएल का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच में कोलकाता को जीत मिली जिसमे चहल ने 3 ओवर में बिना विकेट लिए 29 रन दिए।

देश की हर छोटी–बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।