Australia Series में Ishan Kishan की टीम India में होगी वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Australia Series में Ishan Kishan की टीम India में होगी वापसी

भारतीय टीम के ईशान किशन टीम में वापसी के लिए तैयार हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए

ईशान किशन लम्बे समय से इंडियन टीम से दूर हैं और ईशान किशन और उनके फैंस यह उम्मीद लगा रहे हैं की वो जल्द वो इंडियन टीम में वापसी करेंगे और अब उन्हें इंडियन टीम में मौका मिल सकता है भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन टीम में वापसी के लिए तैयार हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय ए टीम में जगह मिल सकती है।

365349

ईशान को घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं देने के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि ईशान ऑस्ट्रेलिया दौरे से टीम में जगह बना सकते हैं। ईशान पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने सीरीज के बीच में ही ब्रेक ले लिया था।

365368

बीसीसीआई हालांकि उनके इस फैसले से खुश नहीं था। आईपीएल 2024 से पहले ईशान ने घरेलू टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था जिस कारण बीसीसीआई ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था। ईशान तभी से भारतीय टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। तत्कालीन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि ईशान जब भी भारतीय टीम में वापसी करेंगे तो उन्हें इसके लिए घरेलू टूर्नामेंट में खेलना होगा। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में झारखंड की कप्तानी करने वाले ईशान ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो चार दिवसीय टेस्ट और सीनियर टीम के साथ इंट्रा स्क्वायड मैच में शामिल हो सकते हैं।

1729313735152 Ishan Kishan IND

भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच पहला टेस्ट 31 अक्तूबर से तीन नवंबर तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट सात से 10 नवंबर तक होगा। बीसीसीआई ने इसके लिए अब तक टीम घोषित नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि ऋतुराज गायकवाड़ या अभिमन्यु ईश्वरन इस दौरे पर भारतीय ए टीम की कमान संभाल सकते हैं।

abhimanyu easwaran 1200

अभिमन्यु ने अपने पिछले चार प्रथम श्रेणी मैच में चार शतक जड़े हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बैकअप ओपनर के तौर पर ले जाया जा सकता है। माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने के अंत से होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो में से एक मैच से निजी कारणों के चलते बाहर रह सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।