अंपायर के इशारे पर ईशान किशन ने बिना DRS लिए मैदान छोड़ा, सहवाग ने की आलोचना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंपायर के इशारे पर ईशान किशन ने बिना DRS लिए मैदान छोड़ा, सहवाग ने की आलोचना

ईशान किशन का अंपायर के इशारे पर मैदान छोड़ना सहवाग को नहीं आया रास

बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL मैच खेला गया। इस मैच में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सबको हैरान कर दिया। SRH की बल्लेबाज़ी के दौरान तीसरा ओवर चल रहा था। गेंदबाज़ थे मुंबई इंडियंस के दीपक चाहर। उन्होंने एक गेंद फेंकी जो लेग साइड की तरफ थी और ईशान किशन के बल्ले के पास से निकली, लेकिन बल्ले से नहीं लगी।

ना दीपक चाहर ने अपील की, ना विकेटकीपर ने। लेकिन अंपायर ने आधी उंगली उठाई, जैसे वो आउट देने ही वाले हों। अंपायर का इशारा देखकर दीपक चाहर ने अपील कर दी और ईशान किशन बिना कुछ सोचे-समझे खुद ही पवेलियन की तरफ चल दिए। ईशान के पास DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) लेने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। बाद में रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले या शरीर को छूई ही नहीं थी – वो तो वाइड बॉल थी।

मैच के बाद वीरेंद्र सहवाग ने इस घटना पर कहा, “ईशान किशन का दिमाग शायद काम करना बंद कर गया था। ये ब्रेन फेड था। कम से कम रुक तो जाते, अंपायर को फैसला करने देते। सहवाग ने ये भी कहा, “अगर गेंद बल्ले से लगती, तब तो चलो समझ आता कि उन्होंने खुद आउट माना। लेकिन जब कुछ हुआ ही नहीं, तो मैदान क्यों छोड़ा?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।