ईशान किशन को हार्दिक पांड्या की थ्रो पर लगी थी गंभीर चोट, अब हार्दिक ने भावुक होकर इस तरह ईशान से मांगी माफी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईशान किशन को हार्दिक पांड्या की थ्रो पर लगी थी गंभीर चोट, अब हार्दिक ने भावुक होकर इस तरह ईशान से मांगी माफी

NULL

आईपीएल सीजन 11 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस को जितनी खुशी जीतकर मिली उतना ही दुख उन्हें ईशान किशन के साथ हुए दर्दनाक हादसे से हुआ है। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा था। मुंबई इंडियंस ने यह मैच 46 रनों से जीत लिया था।

2 321

इस मैच में मुंबर्ई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 213 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। वही लक्ष्य का पीछा करते हुए उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कामयाबी नहीं मिली। कप्तान कोहली ने नाबाद 92 रनों की शानदार पारी खेली थी।

3 247

जहां एक छोर पर यह टिके हुए थे तो वही दूसरे छोर से विकेटो की झड़ी लगी हुई थी।नाकामयाबी मिलने के बावजूद कोहली के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया था।92 रन की पारी खेलने के बाद यह आईपीएल मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है।

4 196

इस मैच मे एक दर्दनाक हादसा देखने को भी मिला था।इस दर्दनाक हादसे ने तो सभी को एक समय पर डरा ही दिया था।मुंबई इंडियंस के विकेट कीपर ईशान किशन की आँख पर गेंद लग जाने की वजह से यह चोटिल हो गए थे।यह हादसा मुंबई की गेंदबाजी के दौरान 13 ओवर की चौथी गेंद पर हुआ था जब बुमराह गेंदबाजी करवा रहे थे।

5 185

इस दौरान मिड फिल्डर पर खड़े फिल्डर जो कि हार्दिक पंड्या थे इन्होने थ्रो किया और यह थ्रो ईशान किशन के आगे टप्पा खाकर एकदम उछल गया और सीधा ईशान किशन की आंख पर गेंद जा लगी।

6 164

चोट लगते ही यह ज़मीन पर गिर पड़े और पीड़ा से चिल्लाने लगे। ईशान किशन के चोट लगने के बाद यह मैदान से बाहर चले गए थे और आदित्य तारे इनकी जगह विकेट कीपींग करने आए थे।

7 141

अब इसी बीच हार्दिक पंड्या ने ईशान किशन को ट्वीट कर माफी माँगी है।हार्दिक पंड्या ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मेरा क्यूटी पाई, सॉरी भाई, मजबूत रहो।”

ईशान किशन की आंख पर चोट लगने के कारण सूजन आ गई थी।खबरो के मुताबिक यह सूजन बढ़ गई है ।हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।

8 104

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।